बेहद जरूरी है सर्दियों में ये 8 Herbal Tea लेना!

by Roopali Sharma | OCT 22, 2024

Image Credit: Google

जैसे-जैसे सर्दी का मौसम आ रहा है, मौसमी सर्दी-जुकाम और संक्रमण से लड़ने के लिए हर्बल ड्रिंक्स के साथ Immunity को बढ़ाना ज़रूरी है

Image Credit: Google

आज हम आपको कुछ आसानी से बनने वाले हर्बल ड्रिंक्स बता रहे हैं जो ठंड के महीनों में आपको स्वस्थ रखेंगे

Image Credit: Google

 पानी में 7 से 8 तुलसी की पत्ती को 1 चुटकी काली मिर्च और 1 लौंग के साथ उबालें और शहद डालकर पिएं

Image Credit: Google

Tulsi Tea

गले की खराश, खांसी, कफ, जुकाम, जैसी सभी चीजों से बचाव के लिए 1 चम्मच मुलेठी पानी में उबालकर छान लें और शहद डालकर सोने पहले पिएं

Image Credit: Google

Mulethi Kadha

दालचीनी की चाय रोजाना शाम को पीने से शरीर को इम्युनिटी सहित कई फायदे हो सकते हैं

Image Credit: Google

Cinnamon Tea

गिलोय के तने को पानी में 15 मिनट तक उबालें. छानकर गर्म-गर्म पिएं. सुबह खाली पेट इसे पिएं, इससे Immunity बढ़ती है

Image Credit: Google

Giloy Tea

अदरक और हल्दी की चाय बनाने में बहुत कम समय लगता है. पाचन में सहायता और Immunity बढ़ाने के लिए भोजन के बाद इसे पिएं 

Image Credit: Google

Ginger & Turmeric Tea

आप सर्दी के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए नियमित रूप से कहवा पी सकते हैं

Image Credit: Google

Kahwah

सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और समस्याओं से बचाने के लुए नारियल दूध का सेवन बहुत फायदेमंद है

Image Credit: Google

Coconut Milk

इन हर्बल ड्रिंक के साथ सर्दियों के मौसम में Immunity Strong करने के साथ ही वेट लॉस में भी मदद मिल सकती है

Image Credit: Google

नींबू से कम गुणकारी नहीं है नींबू का छिलका!
Find out More