अपने Beauty Products में स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल जरूर से करें!

by Roopali Sharma | JAN O3, 2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

 सर्दियों के मौसम में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाता है. तो आइए जानते हैं स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और क्या है फायदे

Image Credit: Canva

स्ट्रॉबेरी में कई तरह के ऐसे मिनरल्स होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद  करते हैं

Enhance Complexion

Image Credit: Canva

स्ट्रॉबेरी में मौजूद Anti-Oxidants & Salicylic Acid मुहांसे दूर करने में मदद  करते हैं

Removes Acne

Image Credit: Canva

स्ट्रॉबेरी में Antioxidants तत्व होते हैं जो स्किन पर Anti-Aging Effects डालते हैं. इससे आप लंबे समय तक जवां नजर आती हैं

Anti-Aging Effects

Image Credit: Canva

स्ट्रॉबेरी डार्क सर्कल्स दूर करने में भी कारगर है. इसके लिए आप एक स्ट्रॉबेरी को काटकर फ्रिज में रख दें और ठंडा हो जाने के बाद आंखों पर रख लें

Dark Circles

Image Credit: Canva

स्ट्रॉबेरी खाने और जूस पीने के साथ- साथ इसका फेस पैक भी लगा सकते हैं. स्ट्रॉबेरी के पल्प में मलाई मिलाकर लगा  सकते हैं

How To Apply

Image Credit: Canva

इसके अलावा स्ट्रॉबेरी का फेस टोनर भी काफी फायदेमंद है. स्ट्रॉबेरी को क्रश करके गुलाबजल मिलाएं और टोनर की तरह अप्लाई करें

Face Toner

Image Credit: Canva

स्किन को गहराई से नौरिश करने और विंटर्स में ड्राईनेस दूर करने के लिए स्ट्रॉबेरी को शहद के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार करें

Face Mask

Image Credit: Canva

लाल-लाल रसीली स्ट्रॉबेरी खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है, उतनी ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है

बस 5 Steps में बनाएं अपनी खुद की Cold Cream घर पर!
Find out More