ठंड में भी आपको अपनी स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट्स की नहीं बल्कि आपको नेचुरल चीजों पर भरोसा करना चाहिए
Image Credit: Canva
क्या आप जानते है. मलाई की मदद से आप स्क्रब से लेकर फेशियल तक कर सकती हैं. कैसे करें मलाई को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल चलिए जानते है
Image Credit: Canva
दूध से निकली क्रीम को एक साफ कंटेनर में रखें. आप क्रीम का तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं या बाद में इस्तेमाल के लिए इसे रेफ्रिजरेटर में रख सकते हैं
Image Credit: Canva
Collect Fresh Malai
मलाई को लगभग 3-5 मिनट तक फेंटने के लिए हैंड व्हिस्क या इलेक्ट्रिक मिक्सर का इस्तेमाल करें
Image Credit: Canva
Whip Malai
मलाई को फेंटने के बाद, मिश्रण में मॉइस्चराइजिंग तेल डालें. बादाम का तेल, जैतून का तेल या नारियल का तेल बेहतरीन विकल्प हैं
Image Credit: Canva
Moisturizing Oils
अपने घर पर बने कोल्ड क्रीम को खुशबू और ठंडक देने के लिए इसमें गुलाब जल मिलाएं. अगर आपको ज़्यादा खुशबूदार कोल्ड क्रीम पसंद है तो इसमें एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं
Image Credit: Canva
Optional Essential Oils
जब सभी सामग्री अच्छी तरह से मिलाएं और देखें क्रीम गाढ़ी, मलाईदार और चिकनी होनी चाहिए. कोल्ड क्रीम को स्टोर के लिए एयरटाइट कंटेनर में डालें
Image Credit: Canva
Mix & Store
ये कोल्ड क्रीम सूजन वाली स्किन को शांत करने में मदद करते हैं, जिससे यह त्वचा की जलन को कम करने के लिए बेस्ट बन जाता है
Image Credit: Canva
यह कोल्ड क्रीम पूरी तरह नेचरल सामग्री से बनी है, इसलिए यह हानिकारक केमिकल फ्री है. जो यह डेली रूटीन के लिए सुरक्षित है