Image Credit: Canva
90% लोग गलत तरीके से खाते हैं बादाम!
by Roopali Sharma | DEC 12, 2024
बादाम खाने के अनगिनत फायदे हैं. बादाम Calcium & Protein सहित विभिन्न पोषक तत्वों का एक बेस्ट सोर्स हैं
Image Credit: Canva
अगर आपके शरीर में कैल्शियम की कमी है, आपकी हड्डियों में दर्द रहता है या कमजोर हैं, तो बादाम आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं
Image Credit: Canva
अगर आप बादाम खाते हैं फिर भी हड्डियों में कमजोरी की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप अब तक गलत तरीके से बादाम खा रहे हैं
Image Credit: Canva
अगर आप अब तक सिर्फ कच्चे बादाम खा रहे थे, तो आप बड़ी गलती कर रहे थे. कैल्शियम की मात्रा बढ़ाने के लिए आपको भिगोए हुए बादाम खाने चाहिए
Image Credit: Canva
रातभर बादाम भिगोकर रखें, सुबह इसका छिलका उतारकर पीस लें और दूध के साथ मिलाकर खाएं
Image Credit: Canva
भिगोए हुए बादाम को पानी के साथ ब्लेंड करें, फिर इसे छान लें. बादाम के दूध को सीधे पी सकते हैं या स्मूदी, सीरियल, या चाय में मिला सकते हैं
Image Credit: Canva
आप बादाम का सेवन कैंडी बार के रूप में कर सकते हैं. बादाम को पीसकर, उसमें नारियल, खजूर और शहद मिलाकर कैंडी बार बनाएं
Image Credit: Canva
तली भुनी सब्जियों में बादाम को फ्राई करके डालें. इससे खाने में कुरकुरा बना रहेगा और सब्जी भी स्वादिष्ट बनेगी
Image Credit: Canva
बादाम से अधिक ताकत और पोषण पाने के लिए आपको इसका सही उपयोग और सेवन का सही तरीका पता होना चाहिए
Image Credit: Canva
बिना वर्कआउट के घटाएं 21 दिनों में Weight!
Find out More