Image Credit: Canva

ओट्स के ये  Delicious Dishes करेंगे वेट लॉस!

by Roopali Sharma | JAN O9, 2025

ओट्स स्वाद और सेहत से भरपूर होते हैं, इसलिए इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है. ओट्स में मौजूद फाइबर शरीर का Metabolic Rate बढ़ाने में मदद करते हैं

Image Credit: Canva

यहां हम आपको ओट्स से बनने वाली ऐसी Recipes के बारे में बताने जा रहे  हैं. यह Recipes न सिर्फ स्वाद से भरपूर हैं, बल्कि वजन घटाने में भी  मददगार हैं

Image Credit: Canva

वजन घटाने के लिए ओट्स सूप बेस्ट है. इसमें भरपूर मात्रा में Fiber, Calories, Carbohydrates. हेल्दी फैट होता है, जो वजन घटाने में मदद करता है

Image Credit: Canva

Oats Soup

ओट्स उपमा एक बेहतरीन ब्रेकफास्ट विकल्प साबित हो सकता है. इसमें ओट्स के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर कई प्रकार की सब्जियां भी इस्तेमाल होती हैं

Image Credit: Canva

Oats Upma

वेट लॉस के लिए Oats Smoothie तैयार करना आसान है. इसके लिए आपको ओट्स, खजूर, मूंगफली और सेब को एक साथ ब्लेंड कर लेना है

Image Credit: Canva

Oats Smoothie

ओट्स में ताजा दही म‍िलाएं. इसमें स्वाद के अनुसार फल जैसे की केला, स्ट्रॉबेरी और शहद मिलाकर खाएं

Image Credit: Canva

Oats & Dahi

ओट्स को खाने के लिए आप इसे क्लासिक दलिया के रूप में बना सकते हैं, जिसमें  दूध या पानी के साथ ताजे फल और ड्राई फ्रूट्स का उपयोग करें

Image Credit: Canva

Oats Porridge

ड्राई रोस्ट ओट्स में बारीक कटा प्याज और टमाटर डालकर भी खा सकते हैं. यह शाम की भूख के लिए एक बेहद हेल्दी स्नैक्स हो सकता है

Image Credit: Canva

Healthy Snacks

Oats का नियमित सेवन न केवल वजन घटाने में मदद करता है बल्कि पाचन में भी सुधार करता है. इसे अपने डाइट में शामिल करें

Image Credit: Canva

क्या Diabetic Patient को काला नमक खाना चाहिए?
Find out More