Image Credit: Canva
आटा गूंथते समय मिलाएं ये चीजें, जड़ से दूर होगी कब्ज!
by Roopali Sharma | JAN O5, 2025
कब्ज, पेट फूलना और अपच जैसी समस्या बेहद कॉमन हैं जिनका सामना लोगों को करना पड़ता है. कई लोगों का खाना आसानी से नहीं पचता है
Image Credit: Canva
अगर आपके साथ ही ऐसी समस्या है तो आप आटा गूंथते वक्त उसमें ऐसे हर्ब्स मिलाएं जो कब्ज जैसी समस्या को खत्म करने में आपके बेहद काम आ सकते हैं
Image Credit: Canva
अपने आटे को पौष्टिक बनाने के लिए, आपको अजवाइन, अलसी के बीज, राजगिरा आटा, सफेद तिल और साबुत धनिया मिलाना होगा
Image Credit: Canva
Ingredients
अब इन पांचों चीजों को एक पैन में ड्राई रोस्ट कर लें. इनके ठंडा होने पर इन्हें मिक्सी में बारीक पीसकर पाउडर बना लें
Image Credit: Canva
अब आप गेहूं का एक किलो आटा लें और उसमें इस पाउडर को मिला दें. और अब इस आटे की रोटी बना कर सेवन करे
Image Credit: Canva
Preparation
इस रोटी को छाछ यानी मट्ठे अथवा दही के साथ खाने पर अलग ही स्वाद और सुकून मिलेगा
Image Credit: Canva
How To Eat
यह रोटी पचने में बहुत आसान होती है और इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके सेवन से कब्ज से भी राहत मिलती है
Image Credit: Canva
Benefits
इसे खाने के साथ ही आपको हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना है. प्रॉपर नींद लें. शारीरिक रूप से एक्टिव रहें. एक्सरसाइज करें
Image Credit: Canva
Other Activities
चाय में मिलाएं घी और फिर देखें इसके फायदे!
Find out More