Image Credit: Canva

कहीं आपको Cervical तो नहीं हो गया है? जानिए लक्षण और उपचार

by Roopali Sharma | mar 04,  2025

Cervical Pain आमतौर पर गर्दन से जुड़ा दर्द होता है. सर्वाइकल दर्द में लोगों को गर्दन से लेकर कमर और रीढ़ तक दर्द हो सकता है

Image Credit: Canva

आजकल लगातार घंटो तक एक ही जगह एक पोस्चर में बैठे रहने के कारण यह एक आम बीमारी बन गई है. हर 3 से 4 इंसान इससे परेशान रहते है

Image Credit: Canva

इसके अलावा शारीरिक और मानसिक तनाव, खराब Posture में घंटो बैठना, खिंची मासपेशियां और अन्य कारण इसके होने के पीछे की वजह हो सकती है

Image Credit: Canva

आप भी अगर इस दर्द का सामना कर रहे हैं तो फौरन सावधान हो जाएं और हमारे बताए हुए घरेलू नुस्खों को अपनाएं

Image Credit: Canva

Cervical होने पर आप गर्दन के उस हिस्से पर बर्फ के टुकड़े लगा सकते हैं जहां दर्द हो रहा है. बर्फ लगाने से Cervical में आराम मिलेगा

Image Credit: Canva

Ice Compress

सर्वाइकल के दर्द से छुटकारा पाने के लिए  गिलास गर्म दूध में हल्दी डालकर पिएं. हल्दी का सेवन करने से दर्द से राहत मिलेगी

Image Credit: Canva

Turmeric

सर्वाइकल के दर्द से छुटकारा पाने के लिए सरसों के तेल में लहसुन की कलियों को डाल दें और भून लें. इससे प्रभावित हिस्से की मालिश करें

Image Credit: Canva

Garlic

Cervical Pain से बचने के लिए सोने का पॉश्चर ठीक रखें, ताकि रीढ़ की हड्डी पर किसी तरह का दबाव न पड़े

Image Credit: Canva

Sleeping Posture

सर्वाइकल के इलाज में भी व्यायाम करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. व्यायाम के द्वारा शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं

Image Credit: Canva

Exercise

इन घरेलू उपायों की मदद से  सर्वाइकल पेन से राहत मिलती है. हालांकि, अगर आपकी समस्या बढ़ रही है, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

Image Credit: Canva

Precautions

इफ्तार में खजूर से बनाएं ये 8 बेहतरीन डिश!
Find out More