केला दुनिया का सबसे अधिक खाया जाने वाला फल है. जिसे खाने से हमें न केवल ऊर्जा मिलती है. बल्कि हमारे शरीर को भी कई बीमारियों से बचाने में यह मदद करता है
Image Credit: Canva
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल बाजार में केमिकल से पकाए गए केले भी बिक रहे हैं, जो शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं
Image Credit: Canva
आज हम आपको बताने जा रहे हैं बाजार में मिलने वाले केले को केमिकल से पकाया गया है या नहीं इसकी पहचान कैसे की जा सकती है
Image Credit: Canva
केमिकल से पकाए गए केले काफी ठोस और आंखों लुभाने वाले होते हैं. वहीं, प्राकृतिक तरीके से पकने वाले केले थोड़े डल नजर आते हैं
Banana Shape
Image Credit: Canva
अगर केले का छिलका पूरी तरह से चिकना और हल्के पीले और हरा रंग नजर आ रहा है, तो यह किसी केमिकल से पकाए गए
Colour
Image Credit: Canva
केमिकल से पकाए गए केले में अक्सर एक अजीब और तेज गंध होती है. जबकि नेचुरल तरीके से पके केले की स्मेल नहीं होती
Strong Smell
Image Credit: Canva
अगर आपको बाजार में मिलने वाला केला कहीं से कच्चा और कहीं से ज्यादा पका हुआ नजर आता है, तो समझ लीजिए कि केमिकल से पकाया गया है
Raw & Overcooked
Image Credit: Canva
केमिकल से पकाए गए केले बाहर से पूरा पका हुआ दिखने के बाद भी छूने पर सख्त महसूस होता है
By Touching
Image Credit: Canva
यदि आपको संदेह है कि आपके केले में केमिकल है, तो उसे न खाएं क्योंकि इससे बीमारियाँ हो सकती हैं