दिवाली के मौके पर इस तरह खरीदें नए काजू !

by Roopali Sharma | OCT 23, 2024

Image Credit: Google

काजू खाना लोगों को सबसे ज्यादा पसंद होता है.  इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं

Image Credit: Google

काजू का सेवन हर कोई अपने  तरीके से करता है. कुछ लोग काजू को रोस्ट करके खाते हैं, कुछ स्वीट डिश में  डालते हैं तो कुछ ऐसे ही खाना पसंद करते हैं

Image Credit: Google

आजकल बाजार में नकली काजू भी मिलते हैं. आप कैसे पहचानेंगे कि जो काजू आप खरीद रहे हैं, वह अच्छी क्वालिटी का है या नहीं

Image Credit: Google

नकली काजू को बनाने के लिए इस्तेमाल किये गए कुछ केमिकल और रंग कैंसर का कारण बनते हैं

Image Credit: Google

असली और नकली काजू की पहचान कैसे करें? कुछ आसान टिप्स से आप पता लगा सकते हैं कि काजू शुद्ध है या नकली

Image Credit: Google

काजू खरीदते समय आप रंगों पर गौर करें. यदि काजू का रंग हल्का सा पीला है  तो यह नकली है, वहीं काजू सफेद रंग का है तो यह असली है

Image Credit: Google

जो असली काजू होता है, उसे आप उसकी साइज से पहचान सकते हैं. यदि काजू एक इंच लंबा और थोड़ा मोटा हो तो यह असली काजू हो सकता है

Image Credit: Google

आप दो-तीन काजू को सूंघकर देखें. यदि भीनी-भीनी खुशबू आती तो यह असली काजू है. यदि तेल जैसा स्मेल करने में लगे, तो यह नकली काजू हो सकता है

Image Credit: Google

यदि काजू को आप चबाकर खाते हैं और ये दांतों में चिपकता है तो समझ लें कि यह नकली काजू है. ऐसे काजू जल्दी दांतों से हटते नहीं हैं

Image Credit: Google

सद्गुरु के ये टिप्स जिंदगी को बना देंगे खुशनुमा!
Find out More