Image Credit: Canva

अदरक की बर्फी के फायदे हैं कमाल के, ऐसे करें घर पर तैयार!

by Roopali Sharma | mar 05,  2025

ये तो आप जानते ही हैं अदरक औषधीय गुणों से भरपूर होती है. अदरक में मौजूद Antioxidants शरीर में होने वाली समस्याओं से बचाते हैं

Image Credit: Canva

लेकिन क्या आप जानते हैं अदरक की बर्फी भी खाना बहुत फायदेमंद हो सकता है. ये टेस्ट बढ़ाने के साथ-साथ बीमारियों को भी कंट्रोल करती है

Image Credit: Canva

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर पर अदरक की बर्फी कैसे बनाई जाती है और इसे खाने से स्वास्थ्य को क्या-क्या फायदे होते हैं

Image Credit: Canva

अदरक में भरपूर मात्रा में Anti-Bacterial & Anti-Fungal गुण होते हैं, जो सर्दी-जुकाम और अन्य वायरल समस्याओं को ठीक कर सकते हैं

Image Credit: Canva

Cold & Cough

Osteoarthritis से पीड़ित मरीज भी अदरक की बर्फी ले सकते हैं क्योंकि अदरक जोड़ों में सूजन को कम  करता है

Image Credit: Canva

Reduce Inflammation

अदरक की बर्फी का सेवन करने से आपकी पाचन शक्ति मजबूत होती है. इससे पाचन से जुड़ी परेशानी होने की संभावना काफी कम है

Image Credit: Canva

Strong Digestion

गले में खराश और सांस से जुड़ी परेशानी होने पर अदरक पाक का सेवन किया जा  सकता है

Image Credit: Canva

Sore Throat

अदरक बर्फी बनाने के लिए सामग्री: अदरक: 200 ग्राम, चीनी: 300 ग्राम, घी: 2 बड़े चम्मच, छोटी इलायची: 10 टुकड़े, पाउडर वाला दूध: 1 कप

Image Credit: Canva

Ingredients 

बर्फी बनाने के लिए अदरक के छोटे-छोटे टुकड़ों को घी में अच्छे से भून लें. अब भुने हुए अदरक के टुकड़ों को गुड़ की चाशनी में डालें

Image Credit: Canva

Recipe

पेस्ट को ट्रे में डालकर अच्छे से फैला लें और ठंडा होने दें. आपकी बर्फी बनकर तैयार है, इसे मनचाहा आकार दे सकते हैं. और इसे एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें

Image Credit: Canva

Store

महंगे शैंपू से नहीं बल्कि चावल के पानी से करें बालों की सफाई
Find out More