Image Credit: Canva
महंगे शैंपू से नहीं बल्कि चावल के पानी से करें बालों की सफाई
by Roopali Sharma | mar 05, 2025
चावल के पानी में कई तरह के पोषक तत्व जैसे मिनरल्स, कैल्शियम होते हैं. ये बालों के लिए Natural Conditioner का काम करते हैं
Image Credit: Canva
आइए आपको बालों में चावल का पानी लगाने के फायदे और इसे बनाने और लगाने का सही तरीका बताते हैं
Image Credit: Canva
चावल के पानी से बालों की ग्रोथ में भी फायदा होता है.
बाल आपके लंबे हो सकते हैं
Image Credit: Canva
Hair Growth
चावल के पानी में सिलिका होता है, जो
बालों को चमकदार
और मुलायम बनाता है. यह बालों को रूखे और बेजान होने से
बचाता है
Image Credit: Canva
Shiny Hair
अगर बालों में किसी तरह का स्कैल्प इंफेक्शन है, तो ये सही कर देगा. इसके अलावा बालों में गंदगी जमा नहीं
होगी
Image Credit: Canva
Scalp Infection
चावल का पानी, आंवला पाउडर, रीठा पाउडर, शिकाकाई पाउडर और
Tea Tree Oil
जैसी सरल सामग्री से आप आसानी से घर पर शैम्पू बना सकते हैं
Image Credit: Canva
Ingredients For Shampoo
चावल के पानी को 48 से 56 घंटे तक ढककर रखें, फिर उसमें आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर डालकर एक रात के लिए लोहे के बर्तन में रख दें
Image Credit: Canva
Shampoo Recipe
सुबह इस मिश्रण को अच्छे से उबाल लें और फिर इसमें
Tea Tree Oil
डालकर अच्छे से मिक्स करें. इस तरह से आपका घर का शैम्पू तैयार हो जाएगा
Image Credit: Canva
Shampoo Recipe
अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए चावल से बने इस शैम्पू इस्तेमाल करें. इससे आपको लंबे, घने, मजबूत और चमकदार बाल पाने में मदद मिलेगी
Image Credit: Canva
Use It
Vitamin B12 की कमी होगी छूमंतर, बस दही मिलाएं ये खास चीजें
Find out More