Image Credit: Canva
Vitamin B12 की कमी होगी छूमंतर, बस दही मिलाएं ये खास चीजें
by Roopali Sharma | mar 04, 2025
बदलता मौसम अपने साथ कई स्वास्थ्य सम्बंधित चुनौतियां लेकर आता है. ऐसे में इन दिनों में शरीर को ज्यादा पोषण और एनर्जी की जरूरत होती है
Image Credit: Canva
शरीर में सभी विटामिन और मिनरल्स का होना भी जरूरी है.
Vitamin B12
इन्हीं में से एक है, जिसकी कमी आजकल एक आम समस्या बनी हुई है
Image Credit: Canva
शाकाहारी लोगों को इसकी कमी का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे में Vegetarian लोगों के लिए दही एक शानदार विकल्प हो
सकता है
Image Credit: Canva
अगर दही में कुछ खास चीजें मिलाई जाएं, तो इसका पोषण और ज्यादा बढ़ जाता है.
आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में
Image Credit: Canva
दही में 1-2 चम्मच पिसे हुए अलसी के बीज मिलाकर खाने से Vitamin B12 की कमी तो पूरी होती ही है, साथ में यह डाइजेशन में भी सुधार करता है
Image Credit: Canva
Flax Seeds
Nutritional Yeast Vitamin B12 का
Source
है. जिसे दही में छिड़ककर खाने से न केवल इसका स्वाद बढ़ता है, बल्कि Vitamin B12 की कमी भी पूरी होती है
Image Credit: Canva
Nutritional Yeast
Dry Fruits हेल्दी फैट्स और प्रोटीन से भरपूर होते हैं. इन्हें दरदरा पीसकर दही में मिलाएं. हेल्दी पोषक तत्वों का ये मेल सेहत के लिए भी
फायदेमंद है
Image Credit: Canva
Dry Fruits
कद्दू के बीज
Iron, Magnesium and Zinc
का अच्छा
Source
हैं. इन्हें हल्का भूनकर दही में मिला लें. इससे पोषण बढ़ता है
Image Credit: Canva
Pumpkin Seed
करी पत्तों में Antioxidants पाए जाते हैं. ऐसे में दही में 1-2 चुटकी करी पत्ते का पाउडर मिलाकर खाने से डाइजेशन बेहतर होता है
Image Credit: Canva
Curry Leaves Powder
कहीं आपको Cervical तो नहीं हो गया है? जानिए लक्षण और उपचार
Find out More