हेयर ग्रोथ के लिए लगाए Ginger Shot इन मसाले के साथ!
by Roopali Sharma | JAN 25, 2025
क्या आप जानते हैं कि अदरक इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ में भी मददगार है. जी हां, अदरक का सही तरीके से इस्तेमाल करने से आपके बाल काले, लंबे और घने हो सकते हैं
Image Credit: Canva
अदरक सिर की त्वचा में Blood Circulation को बढ़ाने में मदद करता है, जो बालों के तेजी से विकास को बढ़ावा देता है
Image Credit: Canva
Promotes Hair Growth
अदरक में Antioxidants, Vitamins & Minerals जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो बालों और सिर की त्वचा को पोषण देते हैं
Image Credit: Canva
Contains Antioxidants
अक्सर लोगों को सफेद बालों की समस्या होती है. ऐसे में अदरक के इस्तेमाल से आप White Hairs को कम कर सकते हैं
Image Credit: Canva
Reduce White Hairs
इसमें ऐसे यौगिक होते हैं जो Collagen Production को बढ़ाते हैं, बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों को पतला होने या टूटने से रोकते हैं
Image Credit: Canva
Boosts Collagen
अदरक में Antiinflammatory & Antioxidant गुण होते हैं जो स्कैल्प को आराम और शांति देने में मदद कर सकते हैं
Image Credit: Canva
Scalp Relaxation
अदरक में Antiseptic गुण पाए जाते हैं. जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है, अदरक का रस उनके लिए कारगर साबित हो सकता है
Image Credit: Canva
Removes Dandruff
अदरक का शॉट बनाने के लिए, ताजा अदरक छील लें. अदरक को बारीक पीस लें या रस निकालने में आसानी के लिए छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें
Image Credit: Canva
How To Make
मिश्रण को बारीक छलनी से छानकर ताजा अदरक का रस निकालें. बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए अदरक का रस रोजाना पिएं