Image Credit: Canva

सर्दियों में संतरे और संतरे के छिलके कैसे होते हैं फायदेमंद जानिए?

by Roopali Sharma | JAN O1, 2025

संतरा सर्दियों में मिलने वाला एक ऐसा फल है जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है. यह कई बीमारियों से बचाव में मदद करता है

Image Credit: Canva

संतरा सेहत का खजाना है. यह Vitamin C और कैल्शियम का बेहतरीन सोर्स है. लेकिन क्या आप जानते हैं, संतरे के साथ-साथ इसका छिलका भी काफी फायदेमंद  होता है

Image Credit: Canva

लेकिन अक्सर लोग इसे कचरा समझकर फेंक देते हैं. विंटर में स्किन की चमक को बरकरार रखने के लिए इन छिलकों से बना फेस पैक जरूर अप्लाई करें

Image Credit: Canva

संतरे का छिलका त्वचा संबंधी समस्याओं को कम करने में मददगार होता है. तो आइए जानते हैं संतरे के छिलके से फेस पैक बनाने का तरीका

Image Credit: Canva

संतरे से छिलके निकाल लें. उन्हें धूप में सूखने के लिए रख दें. इसके बाद संतरे के छिलकों को मिक्सी में डालकर बारीक  पीस लें

Image Credit: Canva

एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच बारीक पिसे हुए संतरे के छिलकों का मिश्रण लें. मिश्रण में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं

Image Credit: Canva

मिश्रण में 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं. एक बेहतरीन पेस्ट बनाने के लिए मिश्रण को थोड़ा गाढ़ा रखें. फेस पैक लगाने से पहले अपना चेहरा साफ करें

Image Credit: Canva

फेस पैक को अपनी त्वचा पर समान रूप से लगाएं. आंखों के पास लगाने से बचें.  फेस पैक को लगभग 10-15 मिनट तक  सूखने दें

Image Credit: Canva

जब फेस पैक सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें.  अपनी त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं

Image Credit: Canva

आप इस फेस पैक को हफ़्ते में 1-2 बार लगा सकते हैं.  यह फेस पैक आपकी त्वचा के लिए Anti-Tan उपाय के रूप में सबसे अच्छा काम करता है

Image Credit: Canva

हजारों रुपयों की होगी बचत, अब घर पर ही पाएं स्पा जैसा अनुभव!
Find out More