Image Credit: Canva

स्वाद सेहत दोनों फायदेमंद इस रायते के संग!

by Roopali Sharma | JAN O7, 2025

कुछ लोगों का पेट सुबह के समय ज्यादा खराब होने लगता है, जिसकी वजह से दिक्कतें होने लग जाती है

Image Credit: Canva

अगर आप हाजमे को हमेशा चकाचक रखना चाहते हैं, तो आप 1 कटोरी सुबह के समय मखाने का रायता खा सकते हैं

Image Credit: Canva

मखाने का रायता बहुत ही पौष्टिक और हल्का व्यंजन है, जो न केवल स्वाद  में लाजवाब होता है, बल्कि पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में भी मदद करता है

Image Credit: Canva

मखाना रायता में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो आंतों को साफ करने में मदद करता है और कब्ज से राहत दिलाने में सहायक होता है

Image Credit: Canva

मखाना रायता में मौजूद दही Probiotics से भरपूर होता है. दही में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं

Image Credit: Canva

दही और मखाने दोनों ही पेट को ठंडक प्रदान करते हैं, जिससे पेट की जलन और अपच में राहत मिलती है

Image Credit: Canva

मखाने का रायता खाने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है, जो पाचन में सहायक होता है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है

Image Credit: Canva

मखाने का रायता पाचन तंत्र को शांत करता है और एसिडिटी व गैस की समस्या को कम करने में मदद करता है

Image Credit: Canva

मखाना रायता बनाने के लिए मखाना में दही, हरी मिर्च, काली मिर्च, धनिया, पुदीना आदि डालें. इन सभी चीजों को मिला लें और अब मखाना रायता तैयार है

Image Credit: Canva

दिल को रखें जवां ये ये 8 Diet Plans
Find out More