Image Credit: Canva

Weight Loss के लिए खाएं चटपटी टिक्की!

by Roopali Sharma | JAN 27, 2025

आजकल लोग डाइटिंग के जरिए वजन कम करने पर सबसे ज्यादा  ध्यान देने लगे हैं. ऐसे में कुछ लोग डाइटिंग वाले भोजन को काफी बोरिंग बनाकर  खाते हैं

Image Credit: Canva

आज हम आपको एक हेल्दी, टेस्टी टिक्की रेसिपी बता रहे हैं, जिसे खाकर आप भरपूर मजे ले पाएंगे और साथ ही आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी

Image Credit: Canva

Soya Granules को पानी में भिगोया जाता है और उसमें ताज़े पुदीने के पत्ते और मसाले मिलाए जाते हैं.  इन टिक्कियों को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तले 

Image Credit: Canva

Soya and Mint Tikki

फूलगोभी और ब्रोकली को कद्दूकस कर लें, बादाम के आटे के साथ मिला लें, लहसुन और मसाले डालें और एक पैन में कुरकुरा होने तक भून लें

Image Credit: Canva

Cauliflower & Broccoli Tikki

उबले हुए क्विनोआ, उबले हुए पालक और मसले हुए आलू को मसालों के साथ मिलाया जाता है. फिर इन्हें टिक्की का आकार  देकर सुनहरा होने तक पैन में तले 

Image Credit: Canva

Quinoa & Spinach Tikki

उबले हुए शकरकंद को मैश करके उसमें ओट्स, अदरक और हरी मिर्च मिला लें. और नॉन-स्टिक पैन में पका लें

Image Credit: Canva

Sweet Potato & Oats Tikkis

मूंग दाल को भिगोकर पीस लें. इसे उबले हुए पालक और मसालों के साथ मिलाएँ, फिर पैटीज़ को तलें या बेक करें

Image Credit: Canva

Moong Dal & Palak Tikki

पके हुए छोले को कद्दूकस किए हुए चुकंदर और ब्रेडक्रंब के साथ मिलाएँ. स्वाद बढ़ाने के लिए लहसुन, अजमोद और नींबू का रस डालें और हल्का सा भून लें

Image Credit: Canva

Chickpea & Beetroot Tikki

पनीर को उबले हुए हरे मटर, अदरक और गरम मसाले के साथ मैश करें. इसे कुरकुरा बनाने के लिए सूजी के साथ कोट करें और सुनहरा होने तक पकाएं 

Image Credit: Canva

Paneer and Peas Tikki

गाजर, बीन्स और मटर जैसी उबली हुई सब्ज़ियों को पके हुए बाजरे के साथ मिलाया जाता है. फिर इन्हें मसालों में मिलाकर पैन-फ्राई किया जाता है 

Image Credit: Canva

Vegetable & Millet Tikki

टिक्की किसी भी तरह की पार्टी में लोगों को खूब पसंद आती है.  सबसे अच्छी बात यह है कि ये स्वादिष्ट और सेहतमंद दोनों हो सकती हैं 

Image Credit: Canva

खाने का स्वाद बढ़ाए और हार्ट को हेल्दी रखें ये 8 Cooking Oil
Find out More