Image Credit: Canva

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के 7 सिंपल उपाय!

by Roopali Sharma | DEC 18,  2024

अक्सर महिलाएं चेहरे पर अनचाहे बालों को लेकर परेशान रहती है. जिसकी वजह से महिलाएं चेहरे को सुन्दर और ग्लोइंग बनाएं रखने के लिए महंगें प्रोडक्टों का प्रयोग करती है

Image Credit: Canva

जिसका इस्तेमाल महिलाएं चेहरे के अनचाहे बालों जैसे खासकर माथे और ऊपरी होठों के बाल. इनको हटानें के लिए पार्लर जाकर थ्रेडिंग और वैक्सिंग का सहारा लेती हैं

Image Credit: Canva

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे के अनचाहे बालों को, घर की किचन में रखी कुछ चीजों से हटा सकते हैं

Image Credit: Canva

  मसूर दाल को मिक्सी में पीस लें. इस पेस्ट में नींबू रस और एक चम्मच शहद मिलाकर 5 मिनट तक फेस पर स्क्रब करें

Image Credit: Canva

Masoor Dal Paste

इसके लिए ओट्स और एक पका हुआ केला होना चाहिए.  दोनों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर थोड़ी देर लगाकर, मसाज करें

Image Credit: Canva

Oats & Banana Paste

एक कटोरी में दालचीनी का पाउडर और नींबू का रस मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर 15 मिनट के बाद पानी से धो लें

Image Credit: Canva

Cinnamon & Lemon Juice

बेसन, दूध और शहद सभी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. उसके इसे चेहरे पर लगा लें, 20 मिनट बाद सूखने पर इसे पानी से धो 

Image Credit: Canva

Besan & Turmeric Paste

चेहरे की नमी को बरकरार रखने के लिए और फेशियल हेयर दूर करने के लिए पपीते को मैश करके चुटकी हल्दी मिलाएं. फिर चेहरे पर लगाएं 

Image Credit: Canva

Papaya & Turmeric

चेहरे से अनचाहे बाल हटाने और ग्लोइंग बनाने  के लिए आप इन  फेस मास्क और स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं

Image Credit: Canva

ये 7 तरह के लोग न पिएं अदरक की चाय, सेहत को होगा भारी नुकसान
Find out More