Image Credit: Canva
ये 7 तरह के लोग न पिएं अदरक की चाय, सेहत को होगा भारी नुकसान
by Roopali Sharma | DEC 17, 2024
सर्दी के मौसम में अधिकतर लोग अदरक वाली चाय का सेवन करते हैं, जो कि सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है. लेकिन कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक होता है
Image Credit: Canva
अगर आप अदरक वाली चाय के शौकीन हैं, लेकिन कुछ समस्याओं से जूझ रहे है, तो इस चाय को पीने से परहेज करना चाहिए
Image Credit: Canva
यदि किसी व्यक्ति के मुंह में जलन हो रही हो तो उसे अदरक की चाय का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि अदरक में कैप्साइसिन होता है
Image Credit: Canva
Burning Mouth
अगर आप दस्त की समस्या से जूझ रहे हो, तो भी अदरक वाली चाय का सेवन नहीं करना चाहिए. दस्त की समस्याओं को और बढ़ा सकता है
Image Credit: Canva
Diarrhea
कुछ लोगों को अदरक से एलर्जी होती हैं. उन लोगों को अदरक वाली चाय का सेवन नहीं करनी चाहिए वरना स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है
Image Credit: Canva
Skin Allergies
अगर आपके शरीर में पहले ही खून पतला है, तो अदरक वाली चाय का सेवन करने से दूरी बनानी चाहिए. इस चाय को पीने से खून और पतला हो जाएगा
Image Credit: Canva
Thin Blood
अदरक Pregnancy के दौरान बच्चें के विकास को प्रभावित कर सकता है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को अदरक वाली चाय पीने से बचना चाहिए
Image Credit: Canva
Pregnancy
अदरक में पाया जाने वाला जिंजरोल तत्व बालों को बढ़ने से रोकता है और इससे बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है
Image Credit: Canva
Hair Loss Problem
अदरक वाली चाय कई लोगों के लिए फायदेमंद होती है, लेकिन इन लोगों को इसे पीने से बचना चाहिए
Image Credit: Canva
गिरते Temperature में वॉक नहीं, तो घर बैठे करें ये योगासन!
Find out More