Image Credit: Canva

गिरते  Temperature में वॉक नहीं, तो घर बैठे करें ये योगासन

by Roopali Sharma | DEC 17,  2024

सर्दियों में ठंड के कारण लोग सुबह या शाम के वक्त टहलने से बचते हैं. बाहर का तापमान देखकर आलस आने लगता है

Image Credit: Canva

अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो बाहर टहलने के बजाए घर पर कुछ योगासन ट्राई कर सकते हैं. ये शरीर को फिट रखने के साथ अंदर से गर्म भी बनाएगा

Image Credit: Canva

ये आसन शरीर को फ्लेक्सिबल बनाने में मदद करता है. इसे करने से मांसपेशियों में दर्द की समस्या से आराम मिलता है

Image Credit: Canva

Downward Facing Pose

सूर्य नमस्कार सर्दियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ शरीर को एनर्जेटिक बनाता है और दर्द- अकड़न से राहत दिलाता है

Image Credit: Canva

Surya Namaskar

घर से बाहर टहलने की बजाय आप हील वॉकिंग कर सकते हैं. इस एक्सरसाइज को करने से टखने और पैर मजबूत होते हैं

Image Credit: Canva

Heel Walking

कई प्रकार के प्राणायाम में से एक कपालभाति प्राणायाम है, जिसके अभ्यास से  कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं

Image Credit: Canva

Breath of Fire

इस एक्सरसाइज को करने के लिए सीधे बैठें या खड़े हों जाएं और एक घुटने को  अपनी सीने की ओर उठाएं. 1 से 2 मिनट के लिए पैरों को घुमाएं

Image Credit: Canva

Hip Marching

ठंड में अनुलोम विलोम करने से बंद नाक खुल जाती है. इस आसन से सांस की नली साफ रहती है

Image Credit: Canva

Anulom Vilom

घर पर ही इन एक्सरसाइजों को कर सकते हैं. यह एक्सरसाइज न सिर्फ करना आसान है, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती हैं

Image Credit: Canva

सेहत और स्वाद का लुफ्त उठाएं आंवले की इन डिश के साथ!
Find out More