Image Credit: Canva

बालों के लिए वरदान है मुलेठी, बस जान लें इस्तेमाल का तरीका!

by Roopali Sharma | DEC 31,  2024

बालों को लंबा, घना और खूबसूरत बनाने के लिए लोग काफी कोशिश करते हैं. कुछ लोग तो बाजार के महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं

Image Credit: Canva

अगर आप भी अपने बालों को लंबा और मजबूत बनाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं

Image Credit: Canva

लंबे बालों की चाहत हर लड़की को होती है और हेयर एक्सपर्ट ने इन्हें जल्द लंबा और झड़ना रोकने के लिए मास्क के बारे में बताते हैं

Image Credit: Canva

मुलेठी किचन में यूज होने वाला एक तरह का मसाला है, जो ब्लड सर्कुलेशन को सही रखता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है

Image Credit: Canva

हेयर एक्सपर्ट ने बताया कि मुलेठी पाउडर और दही को लेकर मिक्स कर लें. दो चम्मच मुलेठी और दो चम्मच दही लें

Image Credit: Canva

इस हेयर मास्क को बालों के स्कैल्प पर लगाएं. शैंप करने से पहले 20 मिनट तक इसे लगाकर रखें. फिर शैंपू से बालों को धो लें

Image Credit: Canva

आप इस हेयर मास्क को हफ़्ते में एक बार अपने बालों पर लगा सकते हैं. इससे बालों का झड़ना और सफ़ेद होना भी बंद हो जाएगा

Image Credit: Canva

बालों की लंबाई बढ़ेगी और मजबूती आयेगी. इससे बालों में चमक भी आएगी. दही बालों में कंडीशनिंग का काम  करता है

Image Credit: Canva

अगर आप बालों में दही नहीं लगाना चाहती हैं, तो मुलेठी पाउडर को पानी के साथ मिक्स करके भी लगा सकती हैं

Image Credit: Canva

अगर आपको किसी तरह की स्कैल्प एलर्जी हो तो इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें या डॉक्टर की सलाह लें

Image Credit: Canva

ये Vitamin Supplements बनाए रखेंगे आपको Young Forever
Find out More