ये Vitamin Supplements बनाए रखेंगे आपको Young Forever

by Roopali Sharma | DEC 31,  2024

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

शरीर को हेल्‍दी बनाने के लिए डाइट में उन सभी चीज़ों को शामिल करना जरूरी है, जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्‍स हों

Image Credit: Canva

तो चलिए जानते हैं महिलाओं को उम्र के अनुसार किन पोषक तत्‍वों को डाइट में शामिल  करना चाहिए

Image Credit: Canva

कैल्शियम को एब्जॉर्ब करने के लिए Vitamin D जरूरी होता है. सूरज की रोशनी के साथ ही ओकरा, सैल्मन मछली और अनाज में भी Vitamin D होता है

 Vitamin D 

Image Credit: Canva

आयरन कम होने से शरीर कमजोर हो जाता है. मांस, मछली, पालक, अनार और चुकंदर आयरन के सबसे अच्छे Source माने गए हैं

Iron

Image Credit: Canva

इम्यूनिटी को बेहतर बनाने में Vitamin B12 महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन्हें हरी सब्जियों, दूध, मछली से प्राप्‍त किया जा  सकता है

Vitamin B12

Image Credit: Canva

Vitamin C कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देकर त्वचा को चमकदार बनाता है. प्राकृतिक चमक के लिए खट्टे फल, जामुन और ब्रोकली शामिल करें

Vitamin C

Image Credit: Canva

फोलेट उन महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है जो बच्चा मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं. पत्तेदार सब्जियां, बीन्स और फोर्टिफाइड अनाज इसके लिए सोर्स है

Folate

Image Credit: Canva

25 साल से ज़्यादा उम्र की महिलाओं के लिए ये विटामिन ज़रूरी हैं. हेल्दी डाइट या सप्लीमेंट के साथ अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें

इन Dishes का मजा लेते हुए दूर करें Blockage की समस्या!
Find out More