Image Credit: Canva

इसलिए इस फल को कहा जाता है एक पंथ और दो काज!

by Roopali Sharma | JAN O7, 2025

वेट लॉस के लिए कई फलों का सेवन करना भी फायदेमंद माना जाता है. फलों में फाइबर की अधिक मात्रा होती है, जिससे इनके सेवन से वजन घटाने में मदद मिलती है

Image Credit: Canva

फलों में संतरा भी वजन घटाने के लिए जरूरी माना जाता है. इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो जल्दी वजन घटाने में मदद करते हैं

Image Credit: Canva

अपने डाइट में संतरे को शामिल करने के कुछ प्रभावी तरीकों को जानें, जो आपको स्वस्थ रहने और पतली, सुडौल कमर पाने में मदद करेंगे

Image Credit: Canva

अपने दिन की शुरुआत एक गिलास ताजे संतरे के जूस से करें. इसमें कैलोरी कम होती है, जिससे यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए बेस्ट है

Image Credit: Canva

Fresh Orange Juice

अपने सलाद में संतरे के टुकड़े डालकर उसे स्वादिष्ट बनाएं, क्योंकि इसमें पेट की चर्बी से लड़ने के लिए भरपूर पोषक तत्व होते हैं

Image Credit: Canva

Orange Salad

संतरे को पालक, अलसी और बादाम के दूध के साथ मिलाकर पोषक तत्वों से भरपूर स्मूदी बनाएं जो फैट बर्न में मदद करती है

Image Credit: Canva

Orange Smoothie

हाई कैलोरी वाले स्नैक्स की जगह ताजे संतरे के स्लाइस खाएं. इनमें मौजूद फाइबर आपकी अनहेल्दी खाने की इच्छा को कम करता है

Image Credit: Canva

Orange Slices as a Snack

संतरे के छिलके को ओटमील या सलाद के साथ पीस लें. इसमें भरपूर मात्रा में Antioxidants होते हैं और यह फैट से लड़ने की शक्ति जोड़ता है

Image Credit: Canva

Orange Zest

अपनी ग्रीन टी में संतरे का जूस मिलाएँ. यह कॉम्बो मेटाबॉलिज्म को तेज़ करता है और फैट को जलाने में मदद करता है

Image Credit: Canva

Citrus Green Tea

संतरे के टुकड़े, पुदीना और खीरे के साथ पानी पिएं. यह हाइड्रेट करता है, मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है 

Image Credit: Canva

Orange Detox Water

सर्दियों में रात में संतरे का सेवन न करें, वरना आपको एसिडिटी या कब्ज जैसी समस्या हो  सकती है

Image Credit: Canva

Precautions

टमाटर से बने इन 5 हेयर मास्क से पाएं खूबसूरत और शाइनी बाल!
Find out More