बच्चे हो या बूढ़े, मुंह के छाले मिटाएगा ये 7 घरेलू उपाय

by Roopali Sharma | JAN 25, 2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

मुंह के छाले काफी कॉमन समस्या है जो किसी को भी हो सकती है. यूं तो मुंह के छाले कभी भी निकल जाते हैं लेकिन कुछ लोगों को यह दिक्कत बार-बार होने लगती है

Image Credit: Canva

इसकी वजह से दर्द और बहुत सारी परेशानी हो सकती है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप दादी-नानी के कुछ नुस्खों को अपना सकते हैं

Image Credit: Canva

आप बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर भी मुंह के छालों पर लगा सकते हैं बेकिंग सोडा सूजन में आराम देगा और मुंह का PH को भी संतुलित रखेगा

Baking Soda

Image Credit: Canva

गुनगुने पानी में नमक मिलाएं और फिर इससे कुल्ला करें. इसके बाद सादे पानी से गरारे करें. यह दर्द को शांत करने में मदद करता है

Salt Water

Image Credit: Canva

 एक कप गर्म पानी में टी-बैग को भिगो कर रख दें.  कुछ देर बाद जब बैग ठंडा हो जाए, तो इससे छालों पर सिकाई करें.  इससे जल्दी राहत मिलती है

Black Tea Compress

Image Credit: Canva

दही एक Probiotic है. इसका सेवन करने से शरीर का प्राकृतिक डिफेंस मजबूत होता है, जिससे मुंह के छाले ठीक  होते हैं

Curd

Image Credit: Canva

छालों से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. सोने से पहले तेल को सीधे छाले पर लगाएं

Coconut Oil

Image Credit: Canva

आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  मुंह के छालों पर शहद की एक बूंद लगाने से आपको दर्द से काफी राहत मिलती है

Honey 

Image Credit: Canva

यदि मुंह के छाले दो सप्ताह के भीतर ठीक नहीं होते हैं, या यदि अल्सर बहुत बड़ा है, तो आपको  डॉक्टर को दिखाना चाहिए

हेयर ग्रोथ के लिए लगाए Ginger Shot इन मसाले के साथ!
Find out More