कई लोग ऐसे हैं जिन्हें सर्दियों का मौसम होने के बावजूद दूध पीना बोरिंग भी लगता है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए ही है
Image Credit: Canva
आज हम आपको सर्दियों के मौसम में दूध पीने के कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी तरीके बताने जा रहे हैं जो आपको इसका दीवाना बना देंगे
Image Credit: Canva
दूध में हॉट चॉकलेट मिलाकर आप न सिर्फ दूध के पोषक तत्व बढ़ा पाएंगे बल्कि यह सर्दी-जुकाम और खांसी से लड़ने में भी उनकी मदद करेगा
Image Credit: Canva
Hot Chocolate Milk
सर्दियों में तो हल्दी वाला दूध एक जादुई औषधि की तरह काम करता है. आप चाहें, तो इसमें बादाम, काजू और पिस्ता भी मिला सकते हैं
Image Credit: Canva
Golden Milk
सादा दूध पसंद न करने वाले लोगों के लिए मल्टीग्रेन मिल्क एक बेस्ट ऑप्शन है. बस आपको बाजरा, चना, बादाम, पिस्ता और काजू को पीसकर पाउडर बना लेना है और इसे गर्म दूध में मिला देना है
Image Credit: Canva
Multigrain Milk
सर्दियों में चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. दूध में गुड़ मिलाने से इसका स्वाद बढ़ता है
Image Credit: Canva
Jaggery Milk
खजूर को दूध में मिलाकर पीने से एक टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक तैयार हो जाती है. अगर आप भी सिंपल दूध पीने से कतराते हैं, तो डेट्स मिल्क को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं
Image Credit: Canva
Dates Milk
केसर को सर्दियों में बेहद लाभकारी माना जाता है. एक गिलास दूध में कुछ धागे केसर डालकर गर्म करें. यह दूध शरीर को ठंड से बचाने में भी मदद करेगा
Image Credit: Canva
Saffron Milk
इन तरीकों से आप सर्दियों में दूध पीने का आनंद ले सकते हैं और अपने स्वास्थ्य को भी बनाए रख सकते हैं
Image Credit: Canva
रग-रग में भर जाएगी गर्माहट, ठंड में इन हेल्दी ड्रिंक्स की लें चुस्कियां!