Image Credit: Canva

फल तो फल, इसकी पत्तियां भी अमृत है बीमारियों के लिए!

by Roopali Sharma | JAN O4, 2025

अमरूद की तरह अमरूद के पत्ते भी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इसमें Fiber, Magnesium, Potassium, Vitamins पाया जाता है

Image Credit: Canva

खाली पेट अमरूद के पत्तों का सेवन बेहद ही फायदेमंद माना जाता है. इसके पत्तों को चबाते है, तो सेहत को कई बड़े लाभ मिल सकते हैं

Image Credit: Canva

अगर आप हाई ब्लड शुगर के मरीज है, तो रोजाना 1 अमरूद का पत्ता खाना चाहिए. इसका पत्ता खाने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है

Image Credit: Canva

Diabetes

अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज है, तो रोज 1 अमरूद का पत्ता खाएं. इसके पत्ते में फाइबर और पोटेशियम होता है, जो बीपी को कंट्रोल करता है

Image Credit: Canva

Blood Pressure Control

अमरूद के पत्तों में विटामिन C जैसे गुण पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार हैं

Image Credit: Canva

Immunity Booster

अगर आपको भी बार-बार छालों की समस्या परेशान करती है तो आप खाली पेट अमरूद के पत्ते चबा सकते हैं

Image Credit: Canva

Ulcer Problem

वजन कम करने में फाइबर से भरपूर अमरूद की पत्तियां और अमरूद दोनों आपके लिए फायदेमंद हैं

Image Credit: Canva

 Reducing Weight

सुबह खाली पेट अमरूद की पत्तियां चबाने से पाचन और पेट संबंधी समस्याओं से राहत मिल सकती है

Image Credit: Canva

Stomach Problems

अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते चबाते हैं, तो इससे पाचन संबंधी समस्या से लेकर मुंह के छाले तक की समस्या से राहत मिल सकती है

Image Credit: Canva

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय!
Find out More