क्या आप भी चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने की करते हैं गलती?
by Roopali Sharma | JAN O1, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
सर्दियां शुरू होते ही त्वचा को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए लोग स्किन पर बॉडी लोशन का यूज करते हैं
Image Credit: Canva
कई बार कुछ लोग इसी बॉडी लोशन का यूज चेहरे को भी मॉइश्चराइज़र करने के लिए कर देते हैं, जिससे उनकी स्किन को नुकसान होना शुरू हो जाता है
Image Credit: Canva
आइए जानते हैं कि चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से आपकी त्वचा को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं
Image Credit: Canva
चेहरे पर लगातार बॉडी लोशन का यूज करने से त्वचा के पोर्स ब्लॉक होने लगते हैं. जिसकी वजह से ब्लैकहेड्स की समस्या पैदा होती हैं
Blackheads Problem
Image Credit: Canva
बॉडी लोशन का पीएच लेवल काफी ज्यादा होता है. ऐसे में चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से स्किन का पीएच वॉल्यूम कम होने लगता है
PH Level Of Skin
Image Credit: Canva
चेहरे पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं. ऐसे में त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया चेहरे पर पिंपल और एक्ने का कारण बनते हैं
Pimple & Acne Problem
Image Credit: Canva
चेहरे पर बॉडी लोशन अप्लाई करने से फेस का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और त्वचा ड्राई होने लगती है
Dryness
Skin
Image Credit: Canva
बॉडी लोशन कई बार चेहरे की त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन का कारण बन सकते हैं. इसमें मौजूद केमिकल स्किन के लिए काफी कठोर हो सकते हैं
Causes Of Allergies
Image Credit: Canva
अगर आप भी चेहरे पर बॉडी लोशन अप्लाई करते हैं, तो इसे आज से ही बंद कर दें. वरना आपके फेस पर ये दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं
बालों के लिए वरदान है मुलेठी, बस जान लें इस्तेमाल का तरीका!
Find out More