बालों में मेहंदी लगाने से पहले एक बार ये बातें जान ले!
by Roopali Sharma | FEB 17, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
पौधों से प्राप्त होने वाली डाई हिना का प्रयोग सदियों से किया जा रहा है, तथा यह बालों को Conditioning और काला करने के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है
Image Credit: Canva
हिना बालों को एक जीवंत रंग दे सकती है, लेकिन यह हमेशा प्राकृतिक बालों के लिए सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है. आइए जानें क्यों
Image Credit: Canva
अगर बालों के आधार पर मेंहदी का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो यह स्कैल्प को रूखा कर सकता है. इससे बाल टूटने और झड़ने लगते हैं
Leads To Breakage
Image Credit: Canva
मेहंदी लगाने पर बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाते हैं जिसका असर
हेयर टेक्सचर
खराब होने पर भी नजर आता है
Hair Texture
Image Credit: Canva
हिना के बाद Chemical Products का उपयोग
बालों के स्ट्रैंड को कमजोर
कर सकता है, जिससे बालों का झड़ना बढ़ जाता है
Weakens Hair Strands
Image Credit: Canva
मेहंदी बालों की
जड़ों को नुकसान
पहुंचा सकती है, खासकर यदि आप इसे गलत तरीके से उपयोग
करते हैं
Damage To The Scalp
Image Credit: Canva
मेहंदी लगाने के बाद सिर धोते समय अत्यधिक पानी का इस्तेमाल होता है. बालों को इतना ज्यादा धोने पर स्कैल्प से
नेचुरल ऑयल्स
भी निकल
जाते हैं
Natural Oils
Image Credit: Canva
बालों पर 40 से 50 मिनट ही मेहंदी लगाई जानी चाहिए, महीने में एक बार मेहंदी लगाना ही काफी है ऐसा ना करने पर हेयर डैमेज का खतरा बढ़ जाता है
Hair Damage
Image Credit: Canva
मेंहदी के फायदे और नुकसान दोनों हैं, सही देखभाल और उपयोग के साथ, इसे बालों की देखभाल में शामिल किया जा सकता है
Weight Loss के लिए क्या है Walking का नियम?
Find out More