Image Credit: Canva

घटते वजन के साथ पैरों में दर्द कहीं Cancer का संकेत तो नहीं?

by Roopali Sharma | DEC 24,  2024

बोन कैंसर एक दुर्लभ और गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. कैंसर का ये प्रकार हड्डियों में पनपता है और शरीर के अन्य अंगों तक  फैलता है

Image Credit: Canva

इसकी पहचान करना शुरुआती दौर में थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन कुछ संकेत हैं जिन्हें आप पहचानकर जल्दी इसका इलाज शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके संकेत

Image Credit: Canva

बोन कैंसर का सबसे कॉमन लक्षण हड्डी में दर्द होना है. अगर दर्द लंबे समय तक रहता है तो यह कैंसर का संकेत है

Image Credit: Canva

Persistent Bone Pain

अगर शरीर में किसी हड्डी के आस-पास सूजन या फिर गांठ दिखाई दे रही हैं, तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपको बोन कैंसर है

Image Credit: Canva

Bone Swelling

अगर बिना किसी कारण के आपके शरीर का वजन कम हो रहा है, तो यह भी हड्डी के  कैंसर का एक संकेत है. कैंसर के कारण शरीर में बदलाव होते हैं

Image Credit: Canva

Weight Loss

अगर आपको बार-बार बुखार हो रहा है और हड्डियों में दर्द हो रहा है, तो यह भी एक संकेत है कि आपको बोन कैंसर हो  सकता है

Image Credit: Canva

Frequent Fever

हड्डी में कैंसर के सामान्य कारणों में वीक बोन्स भी शामिल हैं, कमजोर हड्डियों से फ्रैक्चर होने का रिस्क बढ़ता है

Image Credit: Canva

Weak Bones

बोन कैंसर से बचाव के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करें साथ ही Vitamin-D की कमी न होने दें, ये तत्व हमारी हड्डियों के लिए जरूरी होते हैं

Image Credit: Canva

Cancer Prevention

अगर आपको ऐसे कोई भी संकेत बार-बार दिख रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, ताकि उचित जांच और इलाज किया जा सके

Image Credit: Canva

लंच में सलाद और Morning में इसका जूस ले दोनों ही है फायदेमंद  
Find out More