Image Credit: Canva

महिलाओं में दिखने वाले ये लक्षण देते हैं Low Calcium का संकेत!

by Roopali Sharma | JAN O1, 2025

कैल्शियम भी शरीर के लिए एक जरूरी तत्व है. शरीर में इसकी कमी होना गंभीर है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कैल्शियम की कमी ज्यादा होती है

Image Credit: Canva

कैल्शियम की कमी होने पर महिलाओं में कुछ संकेत दिखने लगते हैं. इन्हें पहचानकर आप कैल्शियम को कम होने से रोक सकते हैं

Image Credit: Canva

अगर महिलाओं को पीरियड्स के समय बहुत ज्यादा दर्द और क्रैम्प आ रहे हैं तो यह शरीर में कैल्शियम की कमी के संकेत देता है

Image Credit: Canva

Periods Pain & Cramps

दांतों में किसकिसाहट और दर्द कैल्शियम की कमी का ही एक संकेत है. ऐसी स्थिति में Periodontal बीमारी का खतरा काफी बढ़ जाता है

Image Credit: Canva

Oral Health

महिलाओं में मांसपेशियों का दर्द कैल्शियम की कमी का संकेत देता है. यह मांसपेशियों को कमजोर कर देता है. ऐसी स्थिति में बॉडी में ऐंठन बढ़ जाती है

Image Credit: Canva

Muscle Pain

कैल्शियम की कमी से महिलाओं के बाल जल्दी टूटने लगते हैं और बाल पतले और कमजोर होने लगते हैं. हेयरफॉल भी कैल्शियम की कमी का संकेत है

Image Credit: Canva

Hairfall

कैल्शियम की कमी से स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. यह एक्जिमा और अन्य त्वचा संबंधित समस्याओं का भी कारण बन सकती है

Image Credit: Canva

Skin Problems

कैल्शियम की कमी से दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है. कई बार यह स्थिति गंभीर हो जाती है

Image Credit: Canva

Abnormal Heartbeats

कैल्शियम की कमी से मस्तिष्क में बदलाव महसूस हो सकते हैं, जिससे आप थकान,  नींद की कमी और मूड स्विंग्स जैसी चीजों से परेशान हो सकते हैं

Image Credit: Canva

Fatigue & Irritability

अगर आपको कैल्शियम की कमी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें

Image Credit: Canva

क्या आप भी चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने की करते हैं गलती? 
Find out More