औषधीय गुणों से भरपूर हरसिंगार के फूल से बनी चाय!

by Roopali Sharma | SEP 23, 2024

हरसिंगार के फूल, जिसे पारिजात भी कहा जाता है सेहत के  लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. हरसिंगार के फूल दिखने में बेहद  खूबसूरत लगते हैं और इस फूल की खुशबू भी मनमोह लेते हैं

 हरसिंगार के फूल के अलावा इसकी पत्तियों और छाल का भी कई औषधियों में उपयोग किया जाता है

आज हम आपको बताएंगे कि हरसिंगार के पत्तों से बनी चाय या काढ़ा का नियमित सेवन करने से स्वास्थ्य को क्या लाभ मिल सकते हैं

हरसिंगार के फूल Antioxidant, Anti-Inflammatory and Antibacterial गुणों से भरपूर होते हैं और ये शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है

डिप्रेशन, तनाव और एंग्जाइटी से परेशान लोगों के लिए हरसिंगार के फूलों से बनी चाय फायदेमंद साबित होती है

Anxiety

हरसिंगार की चाय Body Detox करने में मदद करती है, इसे पीने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं

Body Detox

हरसिंगार के फूलों में Antioxidants गुण पाए जाते हैं. अगर आप हरसिंगार की चाय पीना शुरू कर दें तो हर्बल चाय का स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है

Immunity Booster

बदलते मौसम में अक्सर लोगों को खांसी की समस्या हो जाती है, ऐसे में हरसिंगार की चाय आपकी खांसी की दिक्कत को कम कर सकती है

Cold & Cough

अगर आप हरसिंगार के फूल की चाय का सेवन करते हैं, तो यह पाचन स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता है और इसमें पाया जाने वाला गुण पाचन क्रिया में सुधार करता  है

Improves Digestion

हरसिंगार के 21 पत्ते लें. 2 ग्लास पानी में 2-3 काली मिर्च के साथ उबालें. जब एक कप पानी बच जाए तो उसे चाय की तरह पी लें

खाने के तुरंत बाद सोना नहीं चाहिए, इन कारणों से!
Find out More