Image Credit: Canva

पतली आइब्रो को भी घनी और काली बना देंगे ये 8 उपाय

by Roopali Sharma | JAN O8, 2025

हमारी खूबसूरती को बनाए रखने में आइब्रो एक अहम भूमिका निभाती है. लेकिन कई लोग आइब्रो के पतले होने की वजह से परेशान रहते हैं

Image Credit: Canva

अगर आपकी आईब्रो बहुत पतली या हल्की हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इन्हें मोटा और घना बना सकती हैं

Image Credit: Canva

अगर आप काली और घनी आइब्रो चाहती हैं, तो इसके लिए कैस्टर ऑयल यानी अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं

Image Credit: Canva

Castor Oil

अगर आप कम समय में घनी और काली आइब्रो चाहते हैं तो दिन में दो बार एलोवेरा जेल से हल्की मसाज करना फायदेमंद रहेगा

Image Credit: Canva

Aloe Vera Gel

नारियल का तेल भी आइब्रो को घना करने में मदद कर सकता है.  इसलिए घनी और काली आइब्रो के लिए रोजाना नारियल तेल से मसाज करें

Image Credit: Canva

Coconut Oil

आइब्रो को घना और काला बनाने के लिए रुई की मदद से दूध को आइब्रो पर लगाएं.  ऐसा करने से भौंहें काली, घनी और चमकार बनेगी

Image Credit: Canva

Raw Milk

 अगर आप घनी और काली आइब्रो पाना चाहते हैं, तो इसके लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं

Image Credit: Canva

Onion Juice

बादाम का तेल में Vitamin E & Fatty Acids होते हैं, जो आइब्रो को काला और घना बनाने में मदद करते हैं

Image Credit: Canva

Almond Oil

इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाने से आइब्रो को काला और घना बनाने में मदद मिल सकती है

Image Credit: Canva

5 साल से कम बच्चों के लिए जरूरी है ये Menu Plan
Find out More