Image Credit: Canva
सद्गुरु ने बताएं ये 5 उपाय सर्दी खांसी दूर करने के!
by Roopali Sharma | JAN O2, 2025
कई लोग गले या सीने में बनने वाली बलगम यानी कफ की समस्या से बहुत परेशान रहते हैं. इससे गले में खराश और खांसी होने लगती है
Image Credit: Canva
सद्गुरु ने अपने सोशल मीडिया पर कफ की समस्या को कम करने और रेस्पिरेटरी सिस्टम को अच्छा रखने के लिए आसान उपाय बताए हैं
Image Credit: Canva
सद्गुरु ने वीडियो में बताया है कि अगर आप दूध से बनी सारी चीजों का सेवन करने से परहेज करते हैं तो कफ की समस्या से राहत मिल सकती है
Image Credit: Canva
Avoid Dairy Products
10 से 12 काली मिर्च लें उसके बारीक टुकड़े करें. अब इसे लगभग 10 से 12 घंटे इसे 1 से 2 चम्मच शहद में डालकर रखें और अगले दिन इसका सुबह सेवन करें
Image Credit: Canva
Pepper & Honey
हल्दी भी रेस्पिरेटरी सिस्टम से कफ को दूर करने में मदद करती है. आप अलग-अलग तरह से इसका उपयोग कर सकते हैं
Image Credit: Canva
Turmeric
सर्दी और खांसी के साथ अक्सर नाक बंद होने की समस्या भी होती है. ऐसे में भाप लेना नाक खोलने में मदद करता है
Image Credit: Canva
Hot Water Steam
गर्म पानी में नींबू का रस डालकर पीने से न सिर्फ गले की खराश दूर होती है, बल्कि सर्दी और खांसी की समस्या भी कम होती है
Image Credit: Canva
Lemon Water
अगर आप नियमित रूप से
कपालभाति
का अभ्यास कर रहे हैं तो कफ पूरी तरह से सही हो सकता है
Image Credit: Canva
Pranayama
अगर आपको कफ के अलावा भी सेहत से जुड़ी किसी तरह की समस्या है तो काली मिर्च, शहद या हल्दी का नियमित रूप से सेवन करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें
Image Credit: Canva
Blood Clot की बीमारी को रखेंगे दूर सुबह के ये ड्रिंक!
Find out More