Image Credit: Canva

गले की खराश को रखे दूर ये आयुर्वेदिक इलाज!

by Roopali Sharma | DEC 12,  2024

क्या आपको भी बदलते मौसम में गले में खराश या खुजली होती है! तो ये घरेलू तरीके आपके बेहद काम आने वाले हैं

Image Credit: Canva

 इसमें मौजूद Antibacterial गुण गले की खराश को कम करने में मदद करते हैं. खुजली के दौरान एक चम्मच शहद पिएं

Image Credit: Canva

Honey

इस तेल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो गले के संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. एक कप गर्म पानी में कुछ बूंदें लौंग का तेल डालकर भाप लें

Image Credit: Canva

Clove Oil

गले में खुजली होने की समस्या से राहत पाने के लिए आप गरमागरम सूप भी पी सकते हैं. इससे आपके गले को आराम मिलेगा  

Image Credit: Canva

Vegetable Soup

 हल्दी में Antioxidant गुण होते हैं जो गले की सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पिएं

Image Credit: Canva

Turmeric Milk

नमक गले में मौजूद बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है. आप बस एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक घोलें और गरारे करें

Image Credit: Canva

Salt Water

हल्दी के पानी से गरारे कर गले की जलन में राहत मिलेगी. एक गिलास गर्म पानी में हल्दी और थोड़ा नमक मिलाकर गरारे करें

Image Credit: Canva

Turmeric Water

कद्दूकस किया हुआ अदरक को उबलते पानी में डालकर कुछ मिनट तक उबालें. इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर पिए

Image Credit: Canva

Ginger Tea

इसके अलावा ऑयली खाने बचें, खूब सारा पानी पिएं, ठंडी चीज़ों को अवॉइड करें और मास्क लगाकर रहें

Image Credit: Canva

Avoid These

इसके अलावा अपने ट्रिगर पॉइंट को समझें. यानी आपको जिस भी चीज़ से गले में दिक्कत होती है, उसे खाना अवॉइड करें

Image Credit: Canva

सर्दियों में Dandruff & Scratching को कैसे रखें दूर?
Find out More