Image Credit: Canva

सर्दियों में Dandruff & Scratching को कैसे रखें दूर?

by Roopali Sharma | DEC 12,  2024

सर्दियों के मौसम में कई लोगों को काफी ज्यादा डैंड्रफ की समस्या होती है. डैंड्रफ के कारण कई बार लोग असहज महसूस करते हैं

Image Credit: Canva

आज हम इस स्टोरी के माध्यम से जानेंगे कि सर्दियों में रूसी क्यों अधिक होती है. और इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है

Image Credit: Canva

सर्दियों के मौसम में हवा शुष्क हो जाती है, जिससे सिर की त्वचा की नमी कम होने लगती है. ये स्कैल्प में डैंड्रफ का मुख्य कारण होती है

Image Credit: Canva

Dryness Of Scalp

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग गर्म पानी से बाल भी धो लेते हैं, जिससे स्कैल्प की नमी खत्म हो जाती है, और डैंड्रफ की समस्या को बढ़ाती है

Image Credit: Canva

Washing Hair &  Hot Water

सर्दियों के मौसम में बालों में तेल अधिक जमा हो जात है. जिससे डैंड्रफ की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. यह फंगस को भी बढ़ावा देती है

Image Credit: Canva

Oil Freezing

डैंड्रफ का मेन रिजन Malassezia नाम का फंगस है. सर्दियों में धूप कम निकलता है, जिसके कारण नमी बढ़ जाती है

Image Credit: Canva

Increased Humidity

सर्दियों में ठंड के कारण लोग बाल धोने में लापरवाही बरतते हैं, जिसके कारण बालों में जमा गंदगी रूसी का रूप ले लेती है

Image Credit: Canva

Not Washing Hair

सर्दियों में स्कैल्प काफी ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है. जब इस पर केमिकल वाले शैंपू का इस्तमाल होती है, तो यह डैंड्रफ की समस्या को जन्म देती हैं 

Image Credit: Canva

Wrong Hair Products

सर्दियों में कई बार लोग ठीक से धूप नहीं सेंकते, जिससे शरीर व बालों में विटामिन की कमी हो जाती है. ये डैंड्रफ की समस्या को बढ़ावा देती हैं

Image Credit: Canva

Vitamin Deficiency

इसके अलावा खान-पान पर ध्यान न देना भी इसका कारण बन सकता है. जो लोग खान-पान पर ध्यान नहीं देते उन्हें भी डैंड्रफ की समस्या होती है

Image Credit: Canva

Workout करते समय लगने वाली चोट से ऐसे करें बचाव!
Find out More