Image Credit: Canva
डिलीवरी के बाद Breast Milk बढ़ाने के लिए खाएं ये चीजें
by Roopali Sharma | DEC 30, 2024
आयुर्वेद में प्राकृतिक रूप से Breast Milk बढ़ाने के लिए हर्ब्स के बारे में बताया गया है, जिनके उपयोग से Breast Milk बढ़ाने में मदद मिल सकती है
Image Credit: Canva
शतावरी एक ऐसी जड़ी बूटी है जो महिलाओं में दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद करती है. शतावरी पाउडर को गुनगुने दूध में मिलाकर पीने से लाभ होता है
Image Credit: Canva
Shatavari
Breast Milk बढ़ाने के लिए 8-10 खजूर को रात भर पानी में भीगा कर छोड़ दें. फिर सुबह बीज निकालकर पानी या दूध मिलाकर महीन पीस लें
Image Credit: Canva
Dates
गुणों से भरपूर अजवाइन, Breast Milk को बढ़ाने और पेट की समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती है
Image Credit: Canva
Celery Water
सौंफ में कई ऐसे गुण होते हैं जो दूध उत्पादन को बढ़ाते हैं. एक चम्मच सौंफ को एक कप पानी में उबालें और इसे ठंडा होने के बाद छानकर पिएं
Image Credit: Canva
Fennel Tea
सहजन का रस निकालें, फिर एक महीने तक हर दिन आधा गिलास पिएं. Breast Milk को बढ़ाने के लिए, इसे एक महीने तक दिन में दो बार पिएं
Image Credit: Canva
Drumstick Juice
एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर दालचीनी, महिलाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं और यह Milk फ्लो को बढ़ाने में भी मदद करती है
Image Credit: Canva
Cinnamon
इस दाल का एक कटोरा खाने से Breast Milk का उत्पादन बढ़ सकता है. इसे एक चम्मच घी और एक चुटकी काली मिर्च और नमक के साथ खाएं
Image Credit: Canva
Masoor Dal Soup
ये आयुर्वेदिक उपाय न केवल Breast Milk को बढ़ाने में मदद करते हैं बल्कि महिलाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य को भी सुधारते हैं
Image Credit: Canva
क्यों ये 8 फूड्स Fat Burner के नाम से मशहूर है!
Find out More