Image Credit: Canva

Coffee के शौकीन, कभी न लें इन 7 foods को इसके साथ

by Roopali Sharma | may 30,  2025

अगर सुबह coffee पीने की आदत है तो कॉफी पीने से पहले calcium युक्‍त foods का सेवन ब‍िल्‍कुल न करें। 

Image Credit: Canva

Coffee का सेवन कर लेने से शरीर में खाना जल्‍दी waste बनकर शरीर के बाहर न‍िकल जाएगा और पूरा फायदा नहीं म‍िलेगा। 

Image Credit: Canva

आइये जानते हैं कॉफी का सेवन करने से पहले आपको क‍िन  चीजों को पूरी तरह से avoid करना चाह‍िए।

Image Credit: Canva

इनके रस acidic होते हैं और GERD में योगदान कर सकते हैं, जिससे मतली, सूजन और सीने में जलन हो सकती है

Image Credit: Canva

Citrus Fruits

तली हुई चीजों को coffee के साथ खाने से बचें, क्योंकि वे digestive संबंधी परेशानी पैदा कर सकती हैं

Image Credit: Canva

Fried items

लाल मांस को कॉफी के साथ खाने से बचें, क्योंकि यह iron के absorption को प्रभावित कर सकता है

Image Credit: Canva

Red meat

Coffee के साथ शराब dehydration और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या का कारण बनती हैं 

Image Credit: Canva

Alcohol

इसमें उच्च मात्रा में additional तत्व होते हैं जो कॉफी के साथ मिलकर शरीर को प्रभावित कर सकते हैं

Image Credit: Canva

Fortified cereals

Pizza, burger, और तले हुए snacks, कॉफी के साथ सेवन करने पर digestive system पर negative effect डाल सकते हैं

Image Credit: Canva

High-fat foods

इन फूड्स साथ कॉफ़ी का सेवन करने पर blood pressure में वृद्धि और heart health पर negative effect पड़ता हैं  

Image Credit: Canva

High-sodium foods

खाने के स्वाद के साथ-साथ उसकी पैकेजिंग पर भी ध्यान देना है ज़रूरी!
Find out More