Image Credit: Canva

Body को Detox करें ये 8 Homemade Detox Drinks के साथ!

by Roopali Sharma | mar 02,  2025

आज हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं कुछ ऐसी डिटॉक्स ड्रिंक्स जो न सिर्फ आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करेंगी, बल्कि बॉडी डिटॉक्स करने में भी आपकी काफी मदद करेंगी

Image Credit: Canva

शरीर से टॉक्सिंस हटाने और ब्लोटिंग जैसी दिक्कतें दूर करने के लिए Ginger Water का सेवन किया जा सकता है. यह एक अच्छी डिटॉक्स ड्रिंक साबित होती है

Image Credit: Canva

Ginger Water

इस डिटॉक्स ड्रिंक को बनाने के लिए खीरे को काटकर पानी में डालें और नींबू का रस डालें. कुछ देर बाद आप इसे पी  सकते हैं

Image Credit: Canva

Lemon & Cucumber Water

यह डिटॉक्स ड्रिंक फाइबर से भरपूर होती है और शरीर से टॉक्सिंस निकालती है. इसे बनाने के लिए संतरे और गाजर को मिलाकर उनका रस निकालें और पिएं

Image Credit: Canva

Carrot & Orange Juice

इस डिटॉक्स ड्रिंक को बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी को काटकर पानी में  मिलाएं. इसमें आधा चम्मच दालचीनी डाल लें. इस डिटॉक्स वॉटर को खाली पेट भी  पिया जा सकता है

Image Credit: Canva

Strawberries & Cinnamon

जीरे के पानी में Anti-Microbial और औषधीय गुण होने के कारण, यह शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है.  खाली पेट इस पानी को पिएं

Image Credit: Canva

Jeera Detox Drink

 सेब और दालचीनी से बना जादुई ड्रिंक पी सकते हैं. यह ड्रिंक न सिर्फ आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है बल्कि बॉडी डिटॉक्स करती है 

Image Credit: Canva

Apple & Cinnamon Drink

लस्सी भी एक अच्छी डिटॉक्स ड्रिंक है. दही  गट बैक्टीरिया को कम करता है. इससे Weight  Management में भी मदद मिलती है

Image Credit: Canva

Lassi

पिछले कुछ सालों से Detox Water का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. मोटापा कम करने के और पेट की समस्याओं से  दूर रहने के  Detox Water का सेवन करते हैं 

Image Credit: Canva

गर्मियों में बच्चों को लू से बचाना है तो ये होममेड ड्रिंक्स आएंगे काम
Find out More