लंच और डिनर का मेनू ये रखें Diabetic Patient
Image Credit: Canva
by Roopali Sharma | DEC 30, 2024
Image Credit: Canva
डायबिटीज मरीजों को अक्सर ऐसे आहार खाने की सलाह दी जाती है, जिसमें GI कम होता है. ग्लाइसेमिक इंडेक्स ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है
Image Credit: Canva
ऐसे में आज हम बताएंगे लो
ग्लाइसेमिक इंडेक्स
वाले कुछ लंच फूड्स, जिन्हें डायबिटीज के मरीज बेझिझक डाइट में शामिल कर सकते हैं
Image Credit: Canva
डायबिटीज मरीजों के लिए दोपहर के भोजन में रागी रोटी, ज्वार रोटी या बाजरे की रोटी कम ग्लाइसेमिक विकल्प हैं
Roti
Image Credit: Canva
रागी, ओट्स जैसे हेल्दी डोसा फाइबर, प्रोटीन ब्लड शुगर में अचानक वृद्धि के जोखिम को कम करने में मदद करती है
Whole Grain Dosa
Image Credit: Canva
लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स के साथ पालक एक हेल्दी फूड कैटेगरी में आता है. आप इसे पालक सूप, जूस, सब्जी, स्मूदी के रूप में डाइट में शामिल करते हैं
Spinach
Image Credit: Canva
यह कम कैलोरी वाला भोजन है जिसमें स्टार्च कम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. इसे और भी सेहतमंद बनाने के लिए इसमें सब्जियां मिलाएं
Sprout Bowl
Image Credit: Canva
ग्लाइसेमिक इंडेक्स 39 स्कोर होने के कारण गाजर डायबिटीक लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प कहलाता है
Carrots
Image Credit: Canva
सेब का ग्लाइसेमिक इंडेक्स तकरीबन 36 होता है, जो उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो अपना शुगर लेवल कंट्रोल करना चाहते हैं
Apple
Image Credit: Canva
यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं
फ्रिजी बालों के लिए ये 8 तेल है सबसे Best!
Find out More