Image Credit: Canva
चाय के नुकसान का असली कारण है पीने का गलत तरीका
by Roopali Sharma | mar 03, 2025
अधिकतर लोगों के दिन की शुरूआत सुबह उठते ही गर्मा-गरम चाय के साथ होती है. लेकिन यह चाय स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है
Image Credit: Canva
आइए जानते हैं खाली पेट चाय पीने से क्या-क्या स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं और चाय पीने का सही तरीका क्या है
Image Credit: Canva
सुबह बासी मुंह में कई
Bacteria
इकट्ठा होते हैं. यही
Bacteria
व्यक्ति के लिए मुंह की दुर्गंध का कारण भी
बनते हैं
Image Credit: Canva
Oral Health
सुबह खाली पेट चाय पीने से
एसिडिटी की समस्या
बढ़ जाती है. शरीर में मौजूद पाचक रसों पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ता है
Image Credit: Canva
Acidity Problem
यदि आप सुबह-सुबह चाय पीते हैं, तो शरीर में कैफीन की मात्रा बढ़ जाती है. जिससे तनाव और नींद की समस्या सामने आने लगती है
Image Credit: Canva
Stress Problem
शरीर में कैफीन की मात्रा अधिक होने से गैस की समस्या होने लगती है, जिससे पाचन क्रिया धीमी हो
जाती है
Image Credit: Canva
Digestive Function
चाय में कैफीन की अधिक मात्रा पाई जाती है जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. जो दिल की बीमारियों का कारण बन
सकता है
Image Credit: Canva
Heart Diseases
अगर सुबह के वक्त आप चाय पीते हैं तो इसमें मौजूद कैफीन का एडिक्शन हो जाएगा, यानी आपको रोज जागने के बाद चाय की तलब होगी
Image Credit: Canva
Caffeine Addiction
चाय पीने से करीब 10 से 15 मिनट पहले एक गिलास पानी पीना चाहिए. ऐसा करने से चाय के एसिडिक इफेक्ट का शरीर पर असर नहीं पड़ता है
Image Credit: Canva
Right Way To Drink Tea
Body को Detox करें ये 8 Homemade Detox Drinks के साथ!
Find out More