Image Credit: Canva

Heart Health चेकअप करें इन 8 टिप्स से!

by Roopali Sharma | DEC 24,  2024

हेल्दी हार्ट अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य का प्रतीक है. अगर आप एक लंबा और स्‍वस्‍थ जीवन जीना है, तो दिल का हेल्दी होना चाहिए

Image Credit: Canva

आइए जानते हैं कैसे पता करें कि आपका दिल ठीक से काम कर रहा है या नहीं? आपके शरीर में स्वस्थ दिल के कुछ मुख्य लक्षण यहां दिए गए हैं

Image Credit: Canva

विशेषज्ञों के अनुसार, रिलेक्‍स करने के दौरान हार्ट रेट 60 से 100 बीट प्रति मिनट होनी चाहिए. इससे मतलब है कि आपका हार्ट ठीक से काम कर रहा है

Image Credit: Canva

Heart Rate

सांस लेने में हो रही तकलीफ को हृदय रोग से भी जोड़कर देखा जाता है.  अगर आपके साथ ऐसा कुछ नहीं है, तो अपना हार्ट हेल्दी है

Image Credit: Canva

Breathing Patterns

अच्‍छा एनर्जी लेवल आपके हृदय की स्थिति पर निर्भर करता है. अगर आप हृदय स्‍वस्‍थ है, तो आप दिनभर ऊर्जावान बने रहेंगे

Image Credit: Canva

Energy Levels

जब आपका दिल स्वस्थ होता है, तो आप किसी भी  तरह की फिजिकल एक्टिविटी क्‍यों ना कर लें, इसके रिकवर होने की कैपेसिटी  बहुत अच्‍छी होती है

Image Credit: Canva

Good Exercise Tolerance

आपका वजन अगर आपकी लंबाई और उम्र के हिसाब से सामान्य है, तो यह भी आपके दिल के स्वस्थ होने की पहचान है

Image Credit: Canva

Healthy Weight

अगर आपका ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है और इसमें ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होता, तो यह आपके दिल के अच्छे स्वास्थ्य को  दर्शाता है

Image Credit: Canva

Blood Pressure Levels

आपका दिल स्वस्थ है या नहीं, यह जाँचने का मुख्य पैरामीटर यह जानना है कि आपका कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रण में है या नहीं

Image Credit: Canva

Healthy Cholesterol Levels

दिल को स्वस्थ बनाए रखने और लंबा जीवन जीने  के लिए रेगुलर चैकअप, हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल और अपने शरीर के संकेतों पर ध्‍यान देना जरूरी है

Image Credit: Canva

घटते वजन के साथ पैरों में दर्द कहीं Cancer का संकेत तो नहीं?
Find out More