Image Credit: Canva
थकान, जकड़न और उदासी से बचाएंगी ये
7 Stretching Exercises
by Roopali Sharma | mar 03, 2025
बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं के शरीर में कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं, जिसके कारण उनका चलना-फिरना प्रभावित होने लगता है
Image Credit: Canva
ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसी कुछ Morning Stretching Exercise लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी अपनी फिटनेस का ख्याल रख सकते हैं
Image Credit: Canva
इस स्ट्रेंचिंग को सिटिंग कैट एंड काउ पोज कहा जाता है. इस आसन को करने से आपकी थकावट कम होगी और आप काफी रिलैक्स रहेंगे
Image Credit: Canva
Sitting Cow & Cat Pose
अपनी एड़ियों पर खड़ा होना सबसे आसान और असरदार स्ट्रेचिंग है. इससे हाइट भी बढ़ती है और पूरी बॉडी रिलैक्स
होती है
Image Credit: Canva
Full Body Stretching
सुबह उठकर हाफ स्प्लिट ट्विस्ट करने से शरीर में
Endorphin Hormone Release
होता है, जो आपको एनर्जेटिक महसूस कराता है
Image Credit: Canva
Half Split Twist
धीरे-धीरे अपने सिर को एक तरफ से दूसरी ओर झुकाएं, प्रत्येक स्थिति को 10-15 सेकंड तक होल्ड करें. धीरे-धीरे अपनी गर्दन को घुमाएं
Image Credit: Canva
Spine Twist
इस स्ट्रेचिंग शरीर की
Flexibility
को बढ़ाती है जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है और चोटों का खतरा कम होता है
Image Credit: Canva
Straight Leg Lunge
यह स्ट्रेच करने से शरीर की Muscles को ताकत मिलती है और लचीलापन बढ़ता है. यह स्ट्रेचिंग
कमर दर्द को दूर
करती है
Image Credit: Canva
Forward Bend
आपके शरीर में कोई चोट लगी है या कहीं दर्द है, तो आपको ये स्ट्रेंचिंग नहीं करनी चाहिए. जब आप थोड़ा ठीक महसूस करें तो ये एक्सरसाइज करें
Image Credit: Canva
Precautions
चाय के नुकसान का असली कारण है पीने का गलत तरीका
Find out More