याेग से लगाएं गुस्से पर लगाम, शरीर काे भी मिलेगा भरपूर आराम!
by Roopali Sharma | JAN O8, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
बात-बात पर गुस्सा करने की आदत p
ersonal
से लेकर
Professional
लाइफ तक को प्रभावित कर सकती है. इसके अलावा सेहत पर भी बुरा असर डालता है
Image Credit: Canva
इसके लिए आप कुछ खास तरह के योगासनों का सहारा ले सकते हैं. जो
Body & Mind
दोनों को शांत करते हैं और आपको हेल्दी भी रखते हैं
Image Credit: Canva
इस आसन को करने से सांस को नियंत्रित करने में मदद मिलती है, जिससे मन शांत होता है और क्रोध कम होता है
Anulom-Vilom Pranayama
Image Credit: Canva
इस आसन में आगे झुककर हाथों से पैरों को छूने का प्रयास करते हैं. इससे रीढ़ की हड्डी को खींचा जाता है और तनाव कम होता है
Standing Forward Fold
Image Credit: Canva
इस प्राणायाम से दिमाग को शांत करने और तनाव कम करने में मदद मिलती है
Kapalbhati Pranayama
Image Credit: Canva
ये भी गुस्सा कंट्रोल करने के लिए बेहतरीन योग है. ये नवर्स सिस्टम को स्थिर करता है जिससे गुस्सा शांत करने में मदद मिलती है
Shoulder Stand Pose
Image Credit: Canva
उष्ट्रासन की मदद से भी आप गुस्से को कर सकते हैं कंट्रोल. इसके साथ ही ये कमर दर्द और पेट कम करने के लिए भी बेहतरीन एक्सरसाइज है
Camel Pose
Image Credit: Canva
शवासन के बस पांच मिनट के अभ्यास से ही पूरी बॉडी और माइंड एकदम रिलैक्स हो जाता है. गुस्सा को दूर करने में ये आसन है कारगर
Corpse Pose
Image Credit: Canva
इन योगा आसनों को नियमित रूप से करने से आपको गुस्से पर काबू पाने में मदद मिल
सकती है
पतली आइब्रो को भी घनी और काली बना देंगे ये 8 उपाय
Find out More