Image Credit: Canva

एफ डी कराने से पहले इस नयी ब्याज़ दर को जान लें 

by Roopali Sharma | jun 17,  2025

कई बैंकों ने अपनी सावधि जमा (FD) और बचत खाते की ब्याज दरों में संशोधन किया है-भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक

Image Credit: Canva

7 दिनों से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी अब आम जनता के लिए 3.50% से 6.50% तक की दर से ब्याज देती हैं

Image Credit: Canva

State Bank of India, FD

अपने बचत खाते की ब्याज दर को भी 2.70% से घटाकर 2.50% कर दिया है

Image Credit: Canva

Savings account

नई दरें अवधि के आधार पर 3.00% से 7.00% के बीच हैं। 2 साल से लेकर 3 साल से कम  7.00% की उच्चतम दर उपलब्ध है

Image Credit: Canva

HDFC Bank, FD

50 लाख रुपये से कम की शेष राशि पर अब 3.00% ब्याज मिलेगा, 50 लाख रुपये और उससे अधिक की शेष राशि पर 3.50% ब्याज मिलेगा

Image Credit: Canva

Savings account

ब्याज दरें 3.00% से 7.20% तक हैं। सबसे ज़्यादा ब्याज दर 13 महीने से 2 साल की अवधि पर 7.20% पर दी जा रही है

Image Credit: Canva

ICICI Bank, FD

अन्य अवधियों में 5 से 25 बीपीएस की कटौती देखी गई, जिसमें सबसे ज़्यादा असर अल्पकालिक जमाओं पर पड़ा

Image Credit: Canva

Savings account

3 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में संशोधन किया है,  संशोधित दरें अब 2.75% से 7.25% के बीच हैं

Image Credit: Canva

Kotak Mahindra Bank, FD

390 दिनों की जमाराशि पर अधिकतम 7.25% ब्याज दर लागू है। अन्य अवधियों में 5 से 15 बीपीएस तक की कटौती देखी गई

Image Credit: Canva

Savings account

आपके बच्चे को पता होनी चाहिए रुपये-पैसे से जुड़ी ये 6 बातें
Find out More