Image Credit: Canva

घर चमकाने के साथ हेल्थ भी चमकेगी इन कामों से!

by Roopali Sharma | JAN 25, 2025

क्या आप जानते हैं कि घर की सफाई न सिर्फ आपके घर को साफ रखती है, बल्कि यह आपके शरीर और दिमाग के लिए भी फायदेमंद है?

Image Credit: Canva

झाडू लगाना और फर्श पोंछना सिर्फ घरेलू काम नहीं, बल्कि एक कसरत भी है. आइए जानते हैं ऐसे कारण जो बताते हैं कि हमें क्यों रोजाना फर्श को साफ करना चाहिए

Image Credit: Canva

अगर आपको लगता है कि फिट रहने के लिए आपको जिम जाना जरूरी है, तो आप गलत हैं. घर की सफाई, जैसे झाडू लगाना और पोंछा लगाना, आपको बिना जिम जाए फिट रख सकता है

Image Credit: Canva

Fitness

सफाई करते समय आपके शरीर की एनर्जी खर्च होती है, ठीक वैसे ही जैसे जिम में एक्सरसाइज करते वक्त होती है. इससे आपके शरीर में कैलोरी जलती है

Image Credit: Canva

Calories Burned

घर की सफाई करने से वजन बढ़ने से भी बचाव होता है. खास तौर पर वीकेंड पर जब हम ज्यादा खाते हैं, तो सफाई करने से यह समस्या कम हो जाती है

Image Credit: Canva

Weight Control

 फर्श पोंछने के दौरान जिस तरह से आप पैरों को मोड़ते हैं, वह पेट की चर्बी कम करने में मदद करता है. यह एक नैचुरल  तरीका है

Image Credit: Canva

 Reducing Belly Fat

घर की सफाई करते समय आपका दिमाग शांत होता है. जब आपका घर साफ होता है तो, आप खुद को तनावमुक्त महसूस करते हैं

Image Credit: Canva

Mantle Piece

घर में गंदगी और धूल से एलर्जी और इंफेक्शन हो सकते हैं. नियमित सफाई से इन समस्याओं को रोका जा  सकता है

Image Credit: Canva

Prevention Of Infection

इस तरह, घर की सफाई न सिर्फ आपके घर को साफ रखती है, बल्कि यह आपके Physical & Mental स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है

Image Credit: Canva

High Blood Pressure वाले इन योगासन को जरूर से करें!
Find out More