Image Credit: Canva

High Blood Pressure वाले इन योगासन को जरूर से करें!

by Roopali Sharma | JAN 25, 2025

बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, खानपान की खराब आदतें और जरूरत से ज्यादा तनाव, आज ज्यादातर लोगों के लिए हाई बीपी का कारण बनता जा रहा है

Image Credit: Canva

अगर आप भी BP बीपी की समस्या से परेशान हैं तो अपने डेली रूटीन में योग को जरूर जगह दीजिए. नियमित रूप से योगासन करने से हाई बीपी को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है

Image Credit: Canva

भुजंगासन रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता  है और तनाव को कम करता है. यह दिल धड़कने की गति को धीमा करता है और ब्लड प्रेशर को कम करता है

Image Credit: Canva

Cobra Pose

बालासन का नियमित अभ्यास BP को कंट्रोल में रखता है, जिससे शरीर रिलैक्स होता है और हिप्स और रीढ़ की हड्डी को फायदा मिलता है

Image Credit: Canva

Child Pose

 यह आसन न केवल ब्लड प्रेशर को प्रभावी ढंग से कम करने में मदद करता है, बल्कि गठिया के दर्द में भी राहत देकर मांसपेशियों को मजबूत बनाता है

Image Credit: Canva

Bridge Pose

त्रिकोणासन शरीर को लचीला बनाता है और ब्लड प्रेशर को कम करता है. यह आसन मूड को बेहतर बनाने में भी मदद करता है

Image Credit: Canva

Triangle Pose

शवासन एक विश्राम का आसन है जो तनाव को कम करने और ब्लड प्रेशर को कम करता है. यह आसन शरीर और मन  दोनों को शांत करता है

Image Credit: Canva

Relaxation Pose

मत्स्यासन थायरॉइड ग्रंथि को उत्तेजित करता है और ब्लड प्रेशर को कम करता है. यह आसन तनाव को कम  करता है

Image Credit: Canva

Fish Pose

  नियमित रूप से कुछ खास योगासन करने से हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद  मिल सकती है

Image Credit: Canva

बच्चे हो या बूढ़े, मुंह के छाले मिटाएगा ये 7 घरेलू उपाय
Find out More