Image Credit: Canva

कान की सफाई करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

by Roopali Sharma | FEB 27,  2025

कान हमारे शरीर के जरूरी अंगों में से एक हैं, जो हमें सुनने की क्षमता प्रदान करते हैं. इसलिए इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है

Image Credit: Canva

बहुत से लोग कान की साफ सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं, जिस वजह से कई बार  कान में इंफेक्शन और सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है

Image Credit: Canva

कान की सफाई नियमित रूप से की जानी चाहिए ताकि कान में जमा गंदगी और मैल को हटाया जा सके. बहुत से लोग सवाल भी करते हैं कि कान की गंदगी कैसे निकालें

Image Credit: Canva

अगर आप भी कान में जमें मैल को साफ करना चाहते हैं, तो यहां आज हम आपको एक  ऐसा कारगर तरीका बता रहे हैं जो आसानी से कान को साफ करने में मदद करेगा

Image Credit: Canva

एक कटोरे में गर्म पानी लें.एक साफ कपड़े या रुई को गर्म पानी में डुबोएं. जिस कान को आप साफ करना चाहते हैं वह ऊपर की ओर हो

Image Credit: Canva

कपड़े या रुई को धीरे से अपने कान के बाहरी हिस्से में डालें. रुई को धीरे से घुमाएं ताकि कान में जमा मैल निकल जाए. दूसरे कान के लिए भी यही Process दोहराएं

Image Credit: Canva

गर्म पानी आसानी से उपलब्ध होता है, इसलिए यह कान की सफाई का एक सस्ता तरीका है

Image Credit: Canva

गर्म पानी कान में जमा मैल को नरम करने में मदद करता है, जिससे इसे निकालना आसान हो जाता है

Image Credit: Canva

पानी बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए. अगर आपको कान में दर्द या संक्रमण है, तो गर्म पानी से कान की सफाई न करें

Image Credit: Canva

आलू Cholesterol को बढ़ता है या कम करता है?
Find out More