Image Credit: Canva

मूली खाने का सही समय नहीं जान पाएं तो करना पड़ेगा पछतावा!

by Roopali Sharma | FEB 15,  2025

मूली सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाने का काम करता है. इसे खाने से  इम्यूनिटी मजबूत होती है और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है

Image Credit: Canva

मूली बेहद स्वादिष्ट और फायदेमंद भी होती है लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक भी हो सकती है

Image Credit: Canva

ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से लोग मूली खाने का सही समय नहीं जानते  हैं. आयुर्वेद में मूली को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं. आइए जानते  हैं उनके बारें में

Image Credit: Canva

आयुर्वेद में बताया गया है कि मूली की तासीर गर्म होती है. इसलिए ऐसे लोगों  को मूली खाने से परहेज करना चाहिए, जिन्हें ठीक तरह से भूख नहीं लगती

Image Credit: Canva

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कभी भी खाली पेट मूली का सेवन नहीं करना चाहिए. रात में भी मूली खाने से बचना चाहिए

Image Credit: Canva

अगर मूली का बेहतर फायदा उठाना चाहते हैं तो हमेशा सर्दी वाले दिनों में ही इनका सेवन करना चाहिए. धूप में बैठकर मूली खाना फायदेमंद हो  सकता है

Image Credit: Canva

कच्ची मूली खा रहे हैं तो उसके साथ अन्य कच्ची सब्जियां भी शामिल करें.  जैसे खीरा, टमाटर, गाजर आदि को मिलाकर सलाद की तरह खा सकते हैं

Image Credit: Canva

मूली को पचने में समय लगता है, इसलिए मूली खाते समय एक स्थान पर न बैठें, बल्कि चलते फिरते रहें

Image Credit: Canva

जो लोग शारीरिक गतिविधि नहीं करते हैं, उन्हें भी मूली खाने से  बचना चाहिए. ऐसे लोगों को मूली खाने से पेट दर्द या गैस की समस्या बढ़ सकती है

Image Credit: Canva

अब इस तरह कम होगा बढ़ा हुआ Uric Acid 
Find out More