कब कॉफी इस समय पर रखेगा आपका दिल दुरुस्त हमेशा!

by Roopali Sharma | JAN O9, 2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

दुनियाभर में करोड़ों लोगों के दिन की शुरुआत कॉफी के साथ होती है. यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मॉर्निंग ड्रिंक है

Image Credit: Canva

लेकिन क्या हर कोई इस बात से वाकिफ है कि इस हॉट ड्रिंक को पीने का राइट टाइम क्या है?

Image Credit: Canva

ये सिर्फ अहम नहीं है कि आप कॉफी पीते हैं या नहीं, या आप कितनी कॉफी पीते  हैं, बल्कि ये भी बेहद ही महत्वपूर्ण है कि आप दिन के कौन से समय में कॉफी  पीते हैं

Image Credit: Canva

एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि कॉफी के कई हेल्थ बेनेफिट्स हैं, लेकिन इसे पीने का बिल्‍कुल सही वक्त सुबह  का है

Image Credit: Canva

कॉफी पीने का समय तीन अवधियों में वर्गीकृत किया गया: सुबह (4 बजे से 11:59 बजे तक), दोपहर (12 बजे से 4:59 बजे तक), और शाम (5 बजे से 3:59 बजे तक)

Image Credit: Canva

 European Heart Journal में छपी रिसर्च से पता चला है कि सुबह के समय कॉफी पीने वालों में दिल की बीमारी का रिस्क कम होता है

Image Credit: Canva

 स्टडी में दावा है कि सुबह-सुबह कॉफी पीने वालों में किसी भी कारण से मौत का खतरा 16 प्रतिशत कम हो सकता है

Image Credit: Canva

रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों की मानें तो संभावना है कि दोपहर या शाम को कॉफी पीने से मेलाटोनिन जैसे हॉर्मोन लेवल में गड़बड़ी आ सकती है

Image Credit: Canva

कॉफी न पीने वालों की तुलना में पूरे दिन कॉफी पीने वाले लोगों में मौत के जोखिम में कोई कमी नहीं पाई गई है

Image Credit: Canva

कॉफी का सेवन सीमित मात्रा में करें, क्योंकि अधिक मात्रा में कैफीन का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है

खाने के बाद करें ये 7 योगासन और पाएं बेहतरीन नींद!
Find out More