खाने के बाद करें ये 7 योगासन और पाएं बेहतरीन नींद!

by Roopali Sharma | JAN O8, 2025

Image Credit: Canva

अगर रात में आपको अच्छी नींद नहीं आती, तो इसका कारण अक्सर भारी या देर से खाया हुआ खाना हो सकता है, जिससे नींद में खलल पड़ता है

Image Credit: Canva

आमतौर पर खाना खाने के बाद योगासन नहीं करना चाहिए. लेकिन, कुछ योगासन खाने के बाद भी कर सकते हैं. ये डाइजेशन और अच्छी नींद के लिए फायदेमंद हैं

Image Credit: Canva

आइए जानते हैं उन योगासनों के बारे में, जिन्हें रात के खाने के बाद अपनाकर आप बेहतर नींद पा सकते हैं

Image Credit: Canva

बालासन पेट की समस्याओं, जैसे अपच और पेट फूलने की समस्या को दूर करने में मदद करता है, जिससे पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है

Image Credit: Canva

Child Pose

धनुरासन पेट और कमर के लिए फायदेमंद माना जाता है. यह आसन पाचन तंत्र को सुधारता है, जिससे कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है

Image Credit: Canva

Bow Pose

पवनमुक्तासन गैस और पेट की अन्य समस्याओं को दूर करने में मदद करता है, यह योगासन शरीर को हल्का और आरामदायक बनाता है

Image Credit: Canva

Gas Release Pose

शवासन से शरीर और मन को गहरी शांति मिलती है. यह असमय नींद और चिंता को  कम करने में मदद करता है, जिससे रात में अच्छी नींद आती है

Image Credit: Canva

Corpse Pose

 यह आसन रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाने में मदद करता है और तनाव को कम करता है, जिससे नींद आने में मदद  मिलती है

Image Credit: Canva

Cobra Pose

इन योगासनों को रात के खाने के 30 मिनट बाद किया जाना चाहिए. ये आसन डाइजेशन और नींद में सुधार कर सकते हैं

Image Credit: Canva

इन 6 टिप्स की मदद से बिना Dieting के बर्न करें बैली फैट!
Find out More