by Roopali Sharma | SEP 23, 2024

सेहत के लिए सबसे अच्छा Paneer कौन सा माना गया है? जानिए  

Cheese एक ऐसा फूड आइटम है, जो ज्यादातर लोगों को खाना  बहुत पसंद होता है.  खासतौर पर शाकाहारी लोगों के लिए पनीर खाना किसी दावत से कम नहीं होता

Cheese एक अच्छा प्रोटीन सोर्स है. साथ ही इसमें कैल्शियम और विटामिन जैसे कई गुण पाए जाते हैं, जो हड्डियों की मजबूती और शारीरिक कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं

आज हम आपको Cheese की कुछ वैरायटी के बारे में बताने जा रहे हैं. इन Cheese में अलग-अलग पोषक तत्व होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं

रिकोटा एक मलाईदार सफ़ेद पनीर है जो प्रोटीन से भरपूर होता है. रिकोटा में पाया जाने वाला हाई गुणवत्ता वाला मांसपेशियों की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है

Ricotta Cheese

 अपने डाइट में कॉटेज पनीर को शामिल करने से आपको भरा हुआ महसूस करने में मदद मिल सकती है और वजन कंट्रोल में सहायता मिल सकती है

Cottage Cheese

ये  कैल्शियम का एक अच्छा सोर्स है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है और Osteoporosis को रोकने में मदद कर सकता है

Blue Cheese

मोज़ारेला एक नरम चीज़ है. इसमें Probiotics भी होते हैं जो आपकी इम्युनिटी सिस्टम को लाभ पहुंचा सकते हैं

Mozzarella  Cheese

मांसपेशियां बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त प्रोटीन की आवश्यकता होती है, जो टोफू पनीर में भरपूर मात्रा में होता है

Tofu Cheese

 पोषण और Antioxidants से भरपूर होने की वजह से यह शरीर की Immunity बढ़ाने में बहुत सहायक है

Feta Cheese

इन Cheese को सिर्फ पकाकर ही नहीं बल्कि कच्चा भी खाना बहुत फायदेमंद होता है

Immunity का रखें ख्याल इन Vitamin C वाले Juices से!
Find out More